दुर्ग

विधायक वोरा ने रेलवे जीएम से लोकल ट्रेनों का संचालन शुरू करने कहा
09-Jan-2021 3:14 PM
विधायक वोरा ने रेलवे जीएम से लोकल ट्रेनों का संचालन शुरू करने कहा

अंडरब्रिज निर्माण को तेजी से पूरा करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 9 जनवरी।
शहर विधायक अरुण वोरा ने दुर्ग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे रेलवे जोन के महाप्रबंधक गौतम बैनर्जी से मुलाकात की और लोकल ट्रेन चलाने की मांग की है। वोरा ने अंडरब्रिज निर्माण कार्य की सुस्त रफ्तार में तेजी लाने सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। 

बैनर्जी ने वोरा को आश्वस्त करते हुए कहा है कि सभी मांगों पर उचित पहल की जाएगी। चर्चा के दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल, कांग्रेस नेता राजेश शर्मा, पार्षद कांशीराम कोसरे मौजूद थे। वोरा ने चर्चा के दौरान महाप्रबंधक से कहा कि लोकल ट्रेनों को पर्याप्त सेनिटाइजेशन के साथ शुरू किया जाना चाहिए। लोकल ट्रेनों का संचालन बंद होने से रायपुर सहित अन्य स्थानों के लिए लोकल ट्रेन से आवाजाही करने वाले आम जनता के बहुत बड़े वर्ग को परेशानी हो रही है। 

वोरा ने महाप्रबंधक को बताया कि धमधा नाका और रायपुर नाका में अंडरब्रिज का निर्माण कार्य पिछले एक साल से बंद पड़ा था। यह काम दोबारा शुरू हो चुका है, लेकिन निर्माण कार्य की धीमी गति से नागरिक परेशान हैं। 
इसी तरह वोरा ने पटरीपार के रहवासियों के लिए रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 में सर्वसुविधायुक्त टिकिट काउंटर शुरू करने कहा. वोरा ने कहा कि टिकट काउंटर पहले खोला गया था, जिसे बाद में बंद कर दिया गया। वोरा ने कहा कि रायपुर नाका अंडरब्रिज में टी आकार का मार्ग बनाएं, ताकि तितुरडीह से आने वाले लोगों को काफी घुमावदार रास्ते की बजाय सीधी सडक़ की सुविधा मिल सके। 

विधायक वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने ठगड़ा बांध के किनारे रेलवे के जमीन का सौन्दर्यीकरण करने नगर निगम को आबंटित करने की मांग भी की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news