दुर्ग

प्राचार्य दफ्तर-हॉल का लोकार्पण
09-Jan-2021 5:02 PM
प्राचार्य दफ्तर-हॉल का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 9 जनवरी।
स्टेशन मरोदा स्थित डॉ बाबा साहेब आंबेडकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में करण, अदिति चन्द्राकर व अवध राम साहू पूर्व थाना प्रभारी नगर पंचायत उतई के सहयोग से नवनिर्मित प्रिंसिपल कार्यालय एवं हॉल का लोकार्पण कार्यक्रम रखा गया था। 

इस कार्यक्रम में आर.एम. पाण्डेय महाप्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया राष्ट्रीय बैंकिंग समूह झारखंड और छत्तीसगढ़  मुख्य अतिथि थे कार्यक्रम में अध्यक्षता प्रमोद कुमार द्विबेदी आंचलिक प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया रायपुर अंचल ने किया विशिष्टअतिथि राजेश कुमार बैस सहायक महाप्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया भिलाई शाखा व तारसियूस तिर्की अध्यक्ष ऑल इंडिया बैंक ऑफ इंडिया एस.सी./एस.टी./ओ.बी.सी. एप्मलाईज एसोसिएशन रायपुर यूनिट उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न  बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर की गई स्वागत भाषण देते हुए प्राचार्या मनोरम देवांगन ने स्कूल के बारे में अतिथियों को अवगत कराया और बताएं कि स्कूल में पढऩे वाले अधिक बच्चे बीपीएल परिवार से आते हैं जिन्हें हम उचित संसाधनों के अभाव में कम फीस पर अच्छी शिक्षा देने का पूर्ण प्रयास कर रहे हैं तथा अतिथियों से कक्ष निर्माण, मंच निर्माण पेयजल हेतु मोटर पंप की मांग रखी।

अतिथि भाषण देते हुए आर.एम.पाण्डेय ने कहा बच्चों का मन बेलगाम घोड़े के समान होता है जो दौड़ते रहता है हमें बच्चों को अधिक से अधिक समय देना चाहिए तथा बच्चों के बीच  ड्राइंग पेंटिंग, वाद विवाद ,भाषण जैसी विभन्न  प्रतियोगिता रखनी चाहिए  जिससे बच्चो का मानसिक विकास हो बच्चे ही हमारे देश के भविष्य हैं उनका देख भाल करना हमारा कर्तव्य हैं । तथा हमें बीच-बीच में श्रम दान भी करना चाहिए रायपुर आंचलिक कार्यालय द्वारा  स्कूल के छात्र छात्राओं को लायब्रेरी के लिए पुस्तकों से भरी हुई आलमारी  सप्रेम भेंट किया गया।

इस अवसर पर  स्कूल समिति के अध्यक्ष विजय कुमार उईके,उपाध्यक्ष सिद्धार्थ चन्द्रिकापुरे,कोषाध्यक्ष बाबुलाल वासनिक,सचिव -एल सी वैल्द , सह सचिव-छगन लाल वासनिक 
एवम समिति के सभी सदस्य  ,स्कुल के सभी शिक्षक, शिक्षिका व पालक गण उपस्थिति में थे
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news