रायपुर

वार्डों में 27 से शहरी सरकार-आपके द्वार शिविर
09-Jan-2021 5:21 PM
वार्डों में 27 से शहरी सरकार-आपके द्वार शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 जनवरी।
निगम द्वारा 27 जनवरी से 27 फरवरी तक शहरी सरकार-आपके द्वार का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान वार्डवासियों की समस्याओं को लेकर वार्डों में शिविर लगाए जाएंगे और यह प्रयास किया जाएगा कि लोगों की समस्याएं शिविर में ही दूर हो सके। 

महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त सौरभ कुमार ने आज यहां सभी जोन कमिश्नरों एवं अधिकारियों की बैठक लेकर शहरी सरकार-आपके द्वार आयोजन पर चर्चा की। इस दौरान महापौर ने कहा कि यह आयोजन सभी जोनों में तीन-तीन दिन का होगा। आयुक्त ने कहा कि शिविर में पेयजल ( जल विभाग ), निर्माण एवं विकास कार्य ( लोक कर्म विभाग ), सफाई ( स्वास्थ्य विभाग), करारोपण/ नामांतरण ( राजस्व विभाग ), राशन कार्ड ( खाद्य ), श्रम / पंजीयन /आवास, पट्टा,  स्व निधि /पेंशन / समाज कल्याण, वर्मी कम्पोस्ट, महिला स्वसहायता समूह के अन्य उत्पाद, स्ट्रीट लाइट आदि विभागों से पत्रों और शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। शिविर में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सभी निगम अफसर-कर्मी उपस्थित रहेंगे।

निगम कर्मी महीनेभर ईंधनयुक्त वाहन का प्रयोग नहीं कर पाएंगे 
दूसरी तरफ महापौर ढेबर ने सभी जोन कमिश्नरों एवं अधिकारियों को निगम से प्राप्त सरकारी वाहन का उपयोग 27 जनवरी से 27 फरवरी तक नहीं करने एवं  साइकल से अपने घर से नगर निगम मुख्यालय भवन आने एवं निर्धारित  सिटी बस में बैठकर शिविर स्थल तक जाने एवं शिविर के बाद सिटी बस से वापस आकर अपनी साइकल लेकर वापस अपने घर लौटने के निर्देश दिए हैं, ताकि पर्यावरण संरक्षण का सकारात्मक सन्देश पूरे शहर में जा सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news