गरियाबंद

खरीदी केंद्र में रखे धान बोरियों में किसी में कम तो किसी में ज्यादा वजन
11-Jan-2021 6:08 PM
खरीदी केंद्र में रखे धान बोरियों में किसी में कम तो किसी में ज्यादा वजन

शिकायत पर संयुक्त टीम के औचक निरीक्षण में खुलासा, दोषियों पर कार्रवाई 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 11 जनवरी।
जिले की छुरा विकासखंड के पंक्तियां धान उपार्जन केन्द्र में समर्थन मूल्य पर खरीदे जा रहे धान बोरियों में शासन द्वारा निर्धारित धान मात्रा से किसी में कम तो किसी मे ज्यादा वजन पाया गया। राजस्व, सहकारिता एवं खाद्य अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा औचक निरीक्षण से खुलासा हुआ।  दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार राजस्व, सहकारिता एवं फ़ूड विभाग द्वारा शिकायत मिलने पर शनिवार को पंक्तियां धान उपार्जन केंद्र में संयुक्त रूप से जांच की गई। जांच टीम के मुताबिक उपार्जन केंद्र में 1184 बोरा धान बिना सिलाई के अलग-अलग जगह रख पाया गया। 619 बोरा धान सिलाई के बाद परिसर में इधर-उधर रखा मिला। किसानों की मौजूदगी में जब उक्त धान का वजन कराया गया तो निर्धारित 40 किलो वजन से अधिक पाया गया। वहीं स्टैक में रखे धान का वजन किया गया तो 40 किलो से कम 37, 38 और 39 किलो वजन पाया गया। जांच टीम ने वजन में गड़बड़ी की आशंका जाहिर की है।

जांच टीम को मौके से 269 बोरा धान भी कम पाया गया है। जांच टीम के अनुसार केन्द्र मे 43939 बोरा धान होना चाहिए था जबकि भौतिक सत्यापन के दौरान मौके पर 43670 बोरा धान ही प्राप्त हुआ है। उक्त उपार्जन केंद्र के प्रबंधक भूपेंद्र यादव व फड़ प्रभारी पवन यादव ने जांच टीम के समक्ष दिए अपने बयान में इसकी जानकारी न होना बताया है।

टीम ने जांच के बाद प्रतिवेदन में गड़बड़ी होने की आशंका जाहिर करते हुए कहा है कि उक्त कृत्य से यह साबित होता है कि समिति प्रबंधक एवम उपार्जन केंद्र से जुड़े हर कर्मचारी न ही सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे है और न ही उच्च अधिकारी के निर्देशों को मान रहे हंै।

छुरा प्रभारी तहसीलदार कुसुम प्रधान ने बताया कि उक्त कृत्य से यह साबित होता है कि समिति प्रबंधक एवम उपार्जन केंद्र से जुड़े कर्मचारी न ही सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हंै और न ही उच्च अधिकारी के निर्देशों को मान रहे हंै। अप्रत्यक्ष रूप से शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर दोषी कर्मचारियों के स्थान पर अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति एवं संबंधितों को सेवा से पृथक करने की कार्रवाई किया जाना है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news