रायपुर

धमतरी क्षेत्र के सैकड़ों किसान कल रमन सिंह निवास घेरेंगे
11-Jan-2021 9:49 PM
धमतरी क्षेत्र के सैकड़ों किसान  कल रमन सिंह निवास घेरेंगे

नए कृषि कानून का विरोध 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 जनवरी।
धमतरी क्षेत्र के सैकड़ों किसान कल यहां बूढ़ापारा में धरना-प्रदर्शन कर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह निवास का घेराव करेंगे। इस दौरान वे सभी नए कृषि कानून का विरोध करते हुए उसे जल्द वापस लेने की मांग करेंगे। 

किसान नेता, अधिवक्ता शत्रुहन साहू ने बताया कि धमतरी क्षेत्र के किसान, दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में अब सडक़ पर उतरने लगे हैं। वे सभी नए कृषि कानून का विरोध करते हुए उसे वापस लेने और समर्थन मूल्य की गारंटी का कानूनी अधिकार देने की मांग कर रहे हैं। अपनी इसी मांग को लेकर धमतरी के सारंगपुरी, खरेंगा, दर्री, परसुली, कलारतराई, देमार, गुजरा, भखारा, कोर्रा, भेंड्रा, सुपेला, अंवरी, सेमरा, सिगदेही, गाड़ाड़ीह, रामपुर, पचपेड़ी, सिलघाट, सरबदा, जी-जामगांव, सिर्री, अछोटी, मगरलोड, साल्हेभाट, टीपानी सहित कई गांव के सैकड़ों किसान एकजुट होने लगे हैं। 

उन्होंने बताया कि ये सभी किसान कल रायपुर बूढ़ापारा पहुंच जमकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। दोपहर में एक बड़ी रैली निकाल भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह निवास का घेराव करेंगे। उनकी रैली शास्त्री चौक, भगत सिंह चौक, तेलीबांधा, वीआईपी रोड होकर उनके निवास तक जाएगी। वहां वे सभी किसान विरोधी तीनों कृषि कानून  वापस लेने एवं समर्थन मूल्य की गारंटी वाली कानून देने सहित अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। उल्लेखनीय है कि इसके पहले ये सभी किसान सांसद चुन्नी लाल साहू, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर व विधायक रंजना साहू का घेराव कर चुके हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news