गरियाबंद

रोजगार गारंटी योजना में काम नहीं मिलने से मजदूर आक्रोशित, घेरा पंचायत दफ्तर
20-Jan-2021 5:09 PM
रोजगार गारंटी योजना में काम नहीं मिलने से मजदूर आक्रोशित, घेरा पंचायत दफ्तर

छत्तीसगढ़ संवाददाता 
गरियाबन्द, 20 जनवरी ।
मैनपुर विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र के ग्राम पंचायत अडग़डी़ के सैकड़ों मनरेगा मजदूरों ने रोजगार गारंटी काम को चालू करवाने के लिए आज ग्राम पंचायत अडग़डी का  घेराव कर नारेबाजी की। हाथ मे ंतख्ती लिए सैकडो़ मजदूरों ने ग्राम पंचायत भवन का घेराव करते हुए तत्काल रोजगार गारंटी काम को चालू करवाने के लिए मजदूर वर्ग अड़े रहे।

मजदूरो ने ग्राम पंचायत अडग़डी़ के सरपंच कृष्ण कुमार नेताम के द्वारा सीईओ/ मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर को तत्काल काम चालू करवाने के लिए ज्ञापन सौंपी गई है। जिसमें मजदूरों ने उल्लेखित किया है,कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में तत्काल रोजगार गारंटी काम को चालू नही किये जाने से मजदूरों को आर्थिक तंगी से जूझने की नौबत आने के साथ ही क्षेत्रों से पलायन की संभावना बढ़ेगी। इसके अलावा रोजी-रोटी का संकट गहराने लगेगा। रोजगार गारंटी काम को लेकर आज ग्राम पंचायत अडग़डी में मुख्य रूप से बसीद राम,महेश डोंगरे,धनसुक मरकाम, सुरेंद्र कुमार मरकाम, राजेंद्र कुमार,देसी राम,महेंद्र कुमार प्रधान,कैलाश राम,रती राम,घासीराम,अशोक राम, मंगलू राम,मधूराम राम,किट्टू राम, लखन डोंगरें,सतन,उमेश कुमार,अंगद राम, कनक राम,रोहित कुमार,अंसा राम सूर्यवंशी,कोमल राम,कार्तिक राम,ललिताबाई,समारी बाई अवधिया बाई,पकली बाई  फूलबासन बाई,सुंदरी बाई,मीना बाई,ईश्वरलाल जगत,आसमन नेताम सहित सैकड़ों मजदूर शामिल हुए थे।

ज्ञात हो,कि पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक के हड़ताल में चले जाने के कारण पूरे क्षेत्रों में मनरेगा कार्यों सहित पंचायत के कामकाज पूरी तरह से ठप्प है। 
वास्तव में मनरेगा के अंतर्गत कार्यरत मजदूरों को काम दिया जाना हम सब की जवाबदेही एवं जिम्मेदारी है। अपने हक अधिकार के लिए संघर्ष करने के लिए हर व्यक्ति स्वतंत्र है। कल से ही ग्राम पंचायत क्षेत्रों के गांव में रोजगार गारंटी काम को चालू करवा दी जाएगी।
-कृष्ण कुमार नेताम सरपंच ग्राम पंचायत अडगडी़ 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news