गरियाबंद

गरियाबंद में 66 नवीन संकुल केन्द्र की स्वीकृति
28-Jan-2021 6:12 PM
गरियाबंद में 66 नवीन संकुल केन्द्र की स्वीकृति

गरियाबंद, 28 जनवरी। राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर से गरियाबंद के लिए 66 नवीन संकुल केन्द्र की स्वीकृति प्राप्त होने के उपरांत अब जिले में कुल 151 संकुल केन्द्र संचालित किया जाएगा।

नवीन संकुल केन्द्र स्वीकृति उपरांत अब स्कूल शिक्षा विभाग के सभी शैक्षिक संस्थाएं प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक/हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी स्कूल संकुल अंतर्गत शामिल हो जाएंगे। नवीन संकुल स्वीकृति उपरांत छुरा में 35, देवभोग में 21, फिगेश्वर में 26, गरियाबंद में 30 एवं मैनपुर में 39 संकुल केन्द्र हो जाएगा। शाला संकुल व्यवस्था अंतर्गत हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य को संकुल प्रभारी का दायित्व दिया जाएगा। 

कुल शैक्षिक समन्वयक, संकुल केन्द्र अंतर्गत संचालित किसी भी शाला का उच्च वर्ग शिक्षक/प्रधान पाठक होगा। राज्य परियोजना कार्यालय से संकुल प्रभारी एवं संकुल शैक्षिक समन्वयक के लिए दिशा निर्देश प्राप्त होने के उपरांत जिले के सभी 151 संकुल केन्द्रों में संकुल समन्वयक की पदस्थापना के लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया गया है। जिला स्तरीय बैठक में जिला मिशन समन्वयक श्री श्याम चन्द्राकर द्वारा बी.आर.सी.सी. को पात्र शिक्षकों से 5 फरवरी 2021 तक आवेदन पत्र आमंत्रित करने कहा गया है। आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालयीन समय में विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news