गरियाबंद

गांधी स्मृति स्थल बनाने 20 लाख मंजूर
31-Jan-2021 4:09 PM
गांधी स्मृति स्थल बनाने 20 लाख मंजूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 31 जनवरी।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोबरा नवापारा के द्वारा गौशाला के पास राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्मृति स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू द्वारा महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण श्रद्धा सुमन अर्पित किया। 

इस अवसर पर विधायक श्री साहू ने जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अवसान दिवस को आज पूरा देश ही नहीं बल्कि विश्व में बलिदान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत आज गोबरा नवापारा के पावन स्थल जहां गांधी जी के चरण पड़े थे, पर हम उन्हें श्रद्धांजलि देने एकत्र हुए हैं। देश की आजादी में महात्मा गांधी जी का सबसे महत्वपूर्ण स्थान रहा। उनकी विचारधारा को लेकर ही आजादी के बाद यह देश आगे बढ़ा है। 

उन्होंने कहा कि नगर में महात्मा गांधी चौक के लिए लगभग 20 लाख रुपए की स्वीकृति हो चुकी है, फंड आ गया है और आज इस पावन भूमि पर जहां कार्यक्रम हो रहा है इसी भूमि पर महात्मा गांधी जी के चरण पड़े हैं। अत: इसी स्थल पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जीके स्मृति स्थल के रूप में निर्मित किया जाएगा। यदि इस स्थान पर स्मृति स्थल बनाने में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न होती है तो हम सब मिलकर उन बाधाओं को दूर करेंगे। 

नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने भी गांधी जी को याद करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी केवल एक व्यक्ति नहीं वे विचारधारा थे। आज उन्हीं की विचारधारा पर आजादी के बाद यह देश आगे बढ़ रहा है।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रतिराम साहू, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष चतुर जगत, नपा सभापति श्रीमती संध्या राव, अजय कोचर, अनूप खरे, अजय साहू, पार्षदगण हेमंत साहनी, अर्जुन लोकिन साहू, फागूराम रूमेश्वरी देवांगन, श्रीमती जुगाबाई गिलहरे, एल्डरमेन सुरेश साहू, शाहिद रजा, श्रीमती संतोष कंसारी, महिला अध्यक्ष दीपाली राजपूत, पूर्व पार्षद स्वर्णजीत कौर, मेघनाथ साहू, सहदेव कंसारी, संदीप पारख, मुस्ताक ढेबर, राजा चावला, रामकुमार शर्मा, राकेश सोनकर, राजू सोनी, रामरतन निषाद, अजय गाडा, विक्रम भोई, अशोक यादव, बीरबल राजपूत, अहमद रिजवी, तरुण कंसारी, सुलोचना वैष्णव, अंजू निर्मलकर, लक्ष्मी निषाद सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news