गरियाबंद

96 नग सागौन चिरान जब्त
08-Feb-2021 5:48 PM
96 नग सागौन चिरान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर,  8 फरवरी।
रविवार को गंगराजपुर एक बढ़ई के घर पर छापेमारी में एक लाख पछत्तर हजार की कीमती लकड़ी जब्त की गई है। 
क्षेत्रभर में वन विभाग की लगातार छापेमारी चल रही है। मूखबिर सूचना के आधार पर सर्च वारंट निकाल कर स्थानीय वन अमले ने 7 फरवरी को देवभोग के गंगराजपुर के गंगाराम सोनी के घर छापेमारी कर भारी तादाद में कीमती सागौन चिरान जब्त किया है। 
डीएफओ श्री अग्रवाल और एसडीओ मरावी के निर्देश पर पिछले माहभर से हो रहे छापेमारी में चिह्नांकित ग्रामो में वन अमला पहुँचकर लगातार कार्रवाई कर रही है। 

अब तक 16 सर्च वारंट पर कार्रवाई
वन विभाग के अनुसार एसडीओ वन कार्यालय से अब तक सत्रह सर्च वारंट निकाले गये है जिसमे इंदागाँव वन परिक्षेत्र के अंतर्गत सोलह सर्च वारंट देवभोग क्षेत्र के लिये थे और इन्हीं सोलह सर्च वारंट पर वन विभाग ने तकरीबन बीस लाख की कीमती चिरान पर कार्रवाई कर चुकी है।

गंगराजपुर में अब तक की बड़ी कार्रवाई
वन विभाग के इंदागाँव परिक्षेत्र के वन परिक्षेत्र अधिकारी नागराज मंडावी की टीम ने गंगराजपुर में जिस कार्रवाई को किया वो अब की सबसे बड़ी कार्रवाई है इसके पहले गिरसूल में एक लाख नौ हजार, टेमरा में एक लाख अठारह हजार की तो वही सरगीगुडा बंदपारा मे छिहत्तर हजार की चिरान पकड़ाई है। आंकड़ों की माने तो गंगराजपुर के गंगाराम सोनी के घर से जब्त 96नग चिरान जो लगभग एक घन मीटर है जिसकी अनुमानित लागत दो लाख की बतायी जा रही है।

छापेमारी टीम में 12 कर्मी शामिल
गंगराजपुर के बडी कार्यवाही के लिये परिक्षेत्र अधिकारी ने बारह कर्मचारियों की एक बडी टीम बनाकर छापेमारी की जिसमे उस क्षेत्र की जानकारी रखने वाले वन परिसर रक्षी धुपकोट एवं घुमरगुडा दिनेश पात्र की सराहनीय भूमिका रही है।
वहीं टीम के साथ डिप्टी रेंजर एडी मुरचुलिया, पदम तिवारी ,तहसील राम नेताम, बिम्बाथर यादव, सहित वन चौकीदार भोलाराम यादव जयधर,सत्यवान ठाकुर, दीपक ठाकुर और वाहन चालक महेन्द्र चंद्राकार भी शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news