गरियाबंद

क्रिकेट के माध्यम से यातायात नियमों में जनजागरूकता एक अच्छा माध्यम
09-Feb-2021 5:37 PM
क्रिकेट के माध्यम से यातायात नियमों  में जनजागरूकता एक अच्छा माध्यम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 9 फरवरी।
राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह  अंतर्गत जिला पुलिस द्वारा ‘यातायात जन जागरूकता पुलिस संगवारी’ क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित कर यातायात जनजागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत गरियाबंद पुलिस द्वारा किया गया तीन दिवसीय पुलिस संगवारी क्रिकेट प्रतियोगिता का  आयोजन किया  गया। फाईनल मैच का विजेता टीम. मा गरजई (ऑपरेशन ग्रुप -01) रहा।

विजेता टीम को 10,000 रूपये के साथ  ट्रॉफी, सिल्ड, मेडल के साथ कीट प्रदाय किया गया। उपविजेता टीम को 7000 रूपये के साथ  ट्रॉफी, सिल्ड, मेडल के साथ कीट  कलेक्टर, एसपी, नगरपालिक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के हाथों पुरुस्कृत किया गया।
गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा-निर्देशा एवं मार्गदर्शन में  ‘राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह’ वर्ष 2021 के अंतर्गत पुलिस परेड ग्राउंड गरियाबंद में तीन ‘दिवसीय संगवारी’ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस खेल आयोजन का उद्देश्य यातायात के संबंध में जनजागरूकता फैलाना। 

उक्त प्रतियोगिता में जिला प्रशासन, मीडिया, सी.आर.पी.एफ, पुलिस विभाग के साथ कुल 12 टीमों ने भाग ली। जिसमें नाम, जतमई क्रिकेट टीम, घटनारानी क्रिकेट टीम, भूतेश्वर नाथ क्रिकेट टीम, गरजई क्रिकेट टीम, जिला प्रकशान क्रिकेट टीम, सी.आर.पी.एफ. क्रिकेट टीम, पुलिस लाईन क्रिकेट टीम, दिनांक 8 फरवरी को  ‘पुलिस संगवारी क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन किया गया। मैच के दौरान चौके एवं छक्के पर विशेष पुरस्कार रखे गए।

यातायात जनजागरूकता को बढ़ावा हेतु सेल्फी जोन रखा गया ।  क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच गरजई माता (ऑपेशन ग्रुप-01) एवं प्रशासनिक विभाग के बीच खेला गया। फाइनल मैच का विजेता टीम मॉ गरजई (ऑपेरश ग्रुप -01) रहा। जिसे 10,000  रूपये नगद के साथ चमचमाती ट्रॉफी, शील्ड, मेडल के साथ कीट प्रदाय किया गया। इसी क्रम में उप उपविजेता टीम मो 7000 रूपये के साथ  ट्रॉफी, शील्ड, मेडल के साथ कीट प्रदाय किया गया खेल के दौरान मैन ऑफ दी मैच, मैन ऑफ दी सीरिज विजेता को हेलमेट से पुरस्कृत किया गया। मैच के दौरान यातायात जागरूकता के लिए लगातार संदेश प्रसारण किया जा रहा था।

यातायात जन जागरूकता ‘पुलिस संगवारी’ क्रिकेट प्रतियोगिता फाइनल के मुख्य अतिथि नीलेश कुमार क्षीरसागर कलेक्टर, जिला गरियाबंद के द्वारा अपने उदबोधन में बताया कि हम सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। 
 उंन्होंने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से आम जन तक यातायात नियमों के संबंध में जनजागरूकता का एक अच्छा माध्यम रहा है। 

इसी क्रम में अध्यक्षता कर रहे भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के द्वारा अपने उदबोधन में विभिन्न विभाग के आए अधिकारी/कर्मचारीगण एवं पत्रकार बंधुओं तथा दर्शक दीर्घ को धन्यवाद दिए। साथ ही इस क्रिकेट खेल के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने के लिए आग्रह किए और पुलिस विभाग के समस्त जवानों जिन्होंने से इस पुलिस संगवारी क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लिए उन्हें भी बधाई दिए।

उन्होंने कहा इस खेल के माध्यम से जवानों में उत्साह देखा गया। जो पुलिस विभाग के लिए अच्छी खबर रही। साथ ही पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के द्वारा समस्त अधिकारीगण को पुलिस विभाग की ओर से मोमेंटो दे कर सम्मान किए।
आज के मुख्य अतिथि  नीलेश कुमार क्षीरसागर कलेक्टर जिला गरियाबंद, मैच का अध्यक्षता कर रहे भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक गरियाबंद, चंद्रकात वर्मा जिला पंचायत सीईओ जिला गरियाबंद, जी.आर. चौरसिया एडीएम जिला गरियाबंद, साथ में इस मैच के सहयोगी रहे सुखनंदन राठौर अति. पुलिस अधीक्षक जिला गरियाबंद, संतोष महतो अति. पुलिस अधीक्षक गरियाबंद, उमेश कुमार राय रक्षित निरीक्षक एवं यातायात प्रभारी जिला गरियाबंद तथा इस मैच के दौरान थाना प्रभारी छुरा संतोष भूआर्य, थाना प्रभारी पाण्डुका बसंत बघेल, थाना प्रभारी राजिम विकास बघेल ,थाना प्रभारी फिंगेश्वर भूषण चंद्राकर, थाना प्रभारी अमलीपदर नवीन राजपूत, उप निरीक्षक चंदन मरकाम, उप निरीक्षक ताराचंद रजक, उप निरीक्षक सुमन लाल पोया , शिवेन्द्र राजपूत स्टेनो, अशोक सूर्यवंशी मुख्य लिपिक के साथ गरियाबंद पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news