गरियाबंद

11 लाख के 87 नग हीरों संग एक बंदी
21-Feb-2021 3:39 PM
11 लाख के 87 नग हीरों संग एक बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद,  21 फरवरी ।
पुलिस ने 11 लाख के 87 हीरों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार मैनपुर पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम झरियाबाहरा के साहू होटल के पास एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आकर होटल के पास खड़ा है एवं अपने पास अवैध रूप से रखे कीमती खनिज पदार्थ को बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। 

सूचना पर पुलिस टीम के पहुंचते ही आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा था, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम नवम्बर नागेश (24)  कांडेकेला थाना अमलीपदर जिला गरियाबंद बताया। तलाशी लेने पर उसके पेंट की जेब से एक कागज के पुडिय़ा में लिपटा हुआ प्लास्टिक रैपर में हीरा किमती पत्थर रखना पाया गया, जिसको गिनती करने पर 87 नग हीरा कीमती लगभग 11,31,000 रूपये का होना पाया गया। उक्त हीरे का किसी प्रकार कोई वैध कागजात नहीं होना बताने पर माइनिंग एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार किया गया। प्रकरण अजमानतीय होने से 15 दिनों के न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। 

एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि जिले में हीरा, गांजा, तेन्दुआ खाल,  अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह में दो बड़ी कार्रवाई जिसमें गांजा तस्कर के बाद हीरा तस्कर गिराफ्तार किया गया। अब तक कुल 6 मामलो में 660 नग जिसकी कीमत लगभग 85 लाख 91 हजार रुपये के हीरे पकडऩे में जिला पुलिस सफल रही। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news