गरियाबंद

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर टीचर्स एसो. का धरना 13 को
09-Mar-2021 6:00 PM
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर टीचर्स एसो. का धरना 13 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 9 मार्च।
टीचर्स एसोसिएशन द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आगामी 13 मार्च को राजधानी में धरना प्रदर्शन किया जाना है। जिसको लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन गरियाबंद की आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष आरिफ मेमन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उक्त धरना प्रदर्शन में गरियाबंद  जिले के पांचों विकास खण्ड से भारी संख्या में शामिल होने का निर्णय एक स्वर में लिया।
सोमवार को स्थानीय साईं मंदिर बैठक कक्ष में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन  की आवश्यक बैठक   जिलाध्यक्ष आरिफ मेमन की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 13 मार्च को राजधानी रायपुर में एन ओ पी आर यू एफ  के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन एवं रैली में जिला के एन पी एस शिक्षकों की अधिक से अधिक उपस्थिति के  संबंध में चर्चा की गई  तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया  
13 मार्च को गरियाबंद जिले के पांचो विकासखण्ड गरियाबन्द, छुरा, फिंगेश्वर, मैनपुर एवं देवभोग से अधिक से अधिक संख्या में साथी शामिल होंगे।  बैठक में जिलाध्यक्ष आरिफ मेमन के अलावा जिला संयोजक भुवनयदु, आई टी सेल से गिरीश शर्मा,जिला संयोजक छन्नू सिन्हा, ब्लाक संयोजक परमेश्वर निर्मलकर, हुलस साहू,संतोष साहू,,गोविंद पटेल, नन्द कुमार रामटेके, नितिन बखारिया,किरण साहू, जमशीर कुरैशी, जितेंद्र सोनवानी, भगवंत कुटारे, शिव नारायण तिवारी, घनश्याम देवांगन, धवलेश्वर बेहरा, मुकुंद कुटारे, सलीम मेमन, घनश्याम यादव,योगेंद्र साहू, भूपेंद्र देवांगन, उबेलाल टण्डन, पेश्वर यादव, बीरेंद्र साहू,  टीकम पटेल,डकेश्वर ध्रुव आदि जिला ईकाई गरियाबंद के शिक्षक उपस्थित थे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष आरिफ मेमन ने संघ के सभी पदाधिकारियों व शिक्षकों से 13 मार्च को रायपुर में होने वाले धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news