गरियाबंद

महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने मोदी सरकार को घेरा
18-Jun-2021 8:37 PM
महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने मोदी सरकार को घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 जून।
महंगाई के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश के शीर्ष नेताओं एवं रायपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष उधोराम वर्मा के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोबरा नवापारा के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा के नेतृत्व में आयोजित विरोध प्रदर्शन में तेल की बढ़ती कीमतों, पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दाम व गैस सिलेण्डर सहित खाद्य सामाग्री के बढ़ते मूल्य के खिलाफ केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

श्री शर्मा ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है। महंगाई से आमजन की कमर टूट गई है, लेकिन केंद्र को इसकी कोई चिंता नहीं। उन्होंने कहा कि जो पेट्रोल के दाम यूपीए शासनकाल में 64 रुपये था उसमें 50 पैसा बढऩे पर अमित शाह साइकिल चलाते हुए बोर्ड लेकर प्रदर्शन किया करते थे। आज उसी मोदी सरकार में जब पेट्रोल डीजल के दाम 100 रुपये से ज्यादा हो गया है तो अमित शाह कहां गुम हो गए हैं। अगर मोदी सरकार इन मूल्यों पर नियंत्रण नहीं रख पा रही है, तो इस्तीफा दे दे।

 नगर पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि से किसानों का ट्रैक्टर, जुताई और अन्य कृषि कार्य भी महंगा हो गया है। पेट्रोल डीजल सहित सभी वस्तुओं की कीमतों में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी से आम जन में तो भारी आक्रोश है साथ ही डीजल के मूल्य बढऩे से परिवहन खर्च और माल भाड़े में भारी वृद्धि से आवश्यक जीवनोपयोगी वस्तुओं के दाम भी आसमान छूने लगे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रतीराम साहू ने कहा कांग्रेस शासन की तुलना में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बहुत कम होने के बावजूद आज पेट्रोल 69 रुपये से बढ़ते हुए 100 पार हो गया है। पार्षद श्रीमती संध्या राव ने कहा डीजल,पेट्रोल सहित रसोई गैस दैनिक उपयोग की वस्तुओं के दाम में लगातार वृध्दि के चलते आम आदमी तथा किसान भी परेशान हैं। खाने का तेल का दाम लगातार बढ़ते जा रहा है और केंद्र सरकार का महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं है। 

विरोध प्रदर्शन करने वालों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष धनराज मध्यानी, रतीराम साहू, नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, संध्या राव, हेमंत साहनी, महामंत्री राजा चावला, उपाध्यक्ष राकेश सोनकर, रामकुमार शर्मा, निर्माण यादव, सचिव वीरेंद्र राजपूत, अजय गाड़ा, अहमद रिजवी, संगठन मंत्री तरुण कंसारी, सचिव टिकेश्वर गिलहरे आदि कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news