गरियाबंद

निरीक्षण, स्कूल परिसर स्वच्छ-सुंदर
26-Jun-2021 7:13 PM
निरीक्षण, स्कूल परिसर स्वच्छ-सुंदर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 26 जून। स्वच्छ विद्यालय सर्वेक्षण अभियान के अंतर्गत शा. नवीन प्राथमिक शाला दीनदयाल उपाध्याय नगर गोबरा नवापारा का निरीक्षण जिला सर्वेक्षण प्रभारी डॉ. आर के रजक सेठ फूलचंद महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के दलों ने बारिकी से सन् 2014 से बने शौचालयों का सत्यापन किया जहां स्कूल परिसर स्वच्छ-सुंदर, साफ-सुथरा शौचालय पाया गया।

एसईसीएल छ.ग. स्वच्छ विद्यालय अभियान के अंतर्गत राज्य के 17 जिलों में 4943 शौचालय का निर्माण प्राथमिक एवं मीडिल स्कूल में किया गया है। वर्तमान में शौचालय की स्थिति कैसी है, उपयोगी है कि नही?

इन सबको जानने के लिए सर्वे का कार्य पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्रंबंध संस्थान रायपुर को अधिकृत किया गया है।

 जिला प्रभारी डॉ. आर के रजक ने स्वयंसेवकों को स्कूल कैसे पहुंचे, प्रधानपाठक से कैसे बात करें, फॉर्म कैसे भरा जाये, फोटोग्राफी कैसी हो इन बातों को सर्वप्रथम बताया। विद्यालय के प्रधानपाठक गोपाल यादव ने निरीक्षण टीम को विस्तार से बताया कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था है साथ ही दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त प्रसाधन की भी सुविधा है। विद्यालय में शौचालय का रख-रखाव में स्वच्छता को विशेष ध्यान में रखा जाता है। प्रारंभ से ही इनका देख रेख स्कूल प्रबंधन कर रहा है। परिसर में 24 घंटे पानी की सुविधा उपलब्ध हैै। विद्यालय में खेल-कूद, योगाभ्यास व अन्य प्रशिक्षण समय-समय पर दिया जाता है। देश-प्रेम भारतीय संस्कृति को इंगित करने के लिए स्कूल में महापुरूषों के चित्र व विद्यालय के उल्लेखनीय कार्यों को पोस्टर के माध्यम से दर्शाया गया है।

 विगत दिनों हसदा नं 2 में पं. रविशंकर विश्वविद्यालय के रासेयो के समन्वयक डॉ. नीता बाजपेयी, प्रबंध संस्थान के डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने जिला प्रभारी तथा छात्र-छात्राओं को स्वच्छ विद्यालय सर्वेक्षण अभियान प्रशिक्षण दिया। रायपुर जिले के अभनपुर, आरंग विकासखंड में स्वच्छ विद्यालय सर्वे के लिए कुल 8 दल कार्यरत है जिनके दल प्रभारी खिलेश साहू, लक्ष्मीनारायण साहू ने अनेक विद्यालयों का सर्वेक्षण किया जहां कुछ विद्यालय मंी शौचालय गंदे व जीर्णक्षीर्ण अवस्था में पाया गये साथ ही पानी की पर्याप्त साधन नही मिले, रख-रखाव की जवाबदारी प्राय: स्कूल कर रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news