गरियाबंद

पटेवा में 121 लोगों को कोरोना टीका
09-Jul-2021 5:22 PM
पटेवा में 121 लोगों को कोरोना टीका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 9 जुलाई।
ग्राम पटेवा में कोरोना संक्रमण की लहर को देखते हुए शासन के निर्देशानुसार ग्राम सरपंच भेनमती राजू पाल एवं पंचगण ग्रामीणों को टीका लगवाने प्रेरित कर रहे हैं। गुरूवार को टीकाकरण शिविर में प्रथम एवं दूसरे डोज मिलाकर 121 लोगों को कोविशिल्ड का टीका लगाया गया। 

इस अवसर पर भेनमती राजू पाल ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लेना जरूरी है। उन्होंने लोगों से सुरक्षित रहने के लिए टीका अवश्य लगाने की अपील की। कहा कि कोरोना को हराने के लिए शासन के गाइड लाइन अनुसार सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका अवश्य लगाए। कोरोना से बचाव के लिए शारीरिक दूरी का पालन, मास्क को उपयोग व नियमित रूप से सैनिटाइज का उपयोग करते रहना जरूरी है।

वैक्सीन लगाने में सहयोग करने वालों में शिव साहू, पदमा साहू, जनपद सदस्य संगीता शर्मा, सचिव घनश्याम साहू, रोजगार सहायक प्रवीण साहू, पंच कुलेश्वर साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीरा साहू, रेखा साहू, सीता साहू, मितानिन नूतन साहू आदि का सहयोग रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news