गरियाबंद

विश्व जूनोसिस दिवस मनाया गया
09-Jul-2021 6:46 PM
विश्व जूनोसिस दिवस मनाया गया

गरियाबंद, 9 जुलाई । विश्व जूनोसिस दिवस के अवसर पर 6 जुलाई को डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
कार्यक्रम में डॉ. जोशी के द्वारा जानवरों से मनुष्य में होने वाली विभिन्न बीमारियों जैसे-कोरोना वायरस के कारण फैलने वाली कोविड-19, मलेरिया, डेंगू, बर्ड फ्लू, स्वाइन फ्लू, इबोला, इंसेफ्लाइटिस, प्लेग, पैरेट फीवर, ट्यूबरक्युलोसिस (टीबी), रिंग वॉर्म, लेप्टोस्पायरोसिस, लाइम डिजीज, राउंड वॉर्म्स, स्केबीज, रेबीज तथा मनुष्य से जानवरों में होने वाली बीमारियों एवं उससे बचाव के संबंध में प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तथा विश्व जूनोसिस दिवस के अवसर पर पोस्टर पेंटिंग स्पर्धा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम गीतांजली साहू व रेणुका साहू , द्वितीय कंचन कुर्रे एवं तृतीय स्थान बेरोनिका इक्का व तुलेश्वरी साहू का रहा सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहवर्धन हेतु ईनाम दिया गया। 

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन. आर. नवरत्न, डॉ. जय पटेल, प्रभारी डेडिकेटेट कोविड हॉस्पिटल, डॉ. रीनालक्ष्मी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एनएचएम) एवं डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ एवं पशु चिकित्सा विभाग से डॉ. देवेन्द्र ओम प्रकाश जोशी एवं सहयोगी स्टॉफ उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news