गरियाबंद

संगठनात्मक ढांचा को मजबूत करने पर जोर
10-Jul-2021 5:55 PM
संगठनात्मक ढांचा को  मजबूत करने पर जोर

बांधी ने रायपुर ग्रामीण व खोरपा मंडल की समीक्षा बैठक ली

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 10 जुलाई।
खोरपा के परिक्षेत्र साहू समाज भवन में रायपुर जिला ग्रामीण के प्रभारी एवं मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी एवं सह प्रभारी प्रहलाद रजक ने रायपुर जिला ग्रामीण एवं भाजपा खोरपा मंडल की समीक्षा बैठक ली। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा एवं आदेशों का पालन पर जोर दिया गया। 

श्री बांधी ने संगठनात्मक संरचना को मजबूत कर आगामी चुनाव में कांग्रेस सरकार को पटकनी देने की बात कही। सह प्रभारी पहलाद रजक ने रायपुर जिला ग्रामीण के सभी पदाधिकारियों एवं उनके जिम्मेदारियों का समीक्षा करते हुए रायपुर जिला ग्रामीण के सभी मंडलों का जानकारी ली। जिला अध्यक्ष अभिनेश कश्यप ने संगठनात्मक ढांचा को मजबूत कर पार्टी को एक नई दिशा देने की बात कही।

सभा को पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, आरंग के पूर्व विधायक संजय ढिडी एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज जी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल ने किया। बैठक में जिले के सभी मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम रायपुर जिला ग्रामीण के उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला की अगवाई में संपन्न हुआ। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्याम नारंग, महेश नायक, दिनेश चंद्राकर, दीपक भैंस, कृष्णकुमार साहू, नंदनी साहू, उत्पल साहू, अनिल अग्रवाल, टंकराम वर्मा, प्रदीप शर्मा, रविंद्र साहू, अखिलेश ठाकुर, प्रशांत शर्मा, चंद्रकुमार पाटिल, बरातराम कुर्रे, खेमचंद कोसले, राजेश साहू, लौटन गिलहरें, कृष्णकांत नामदेव, नेहरूलाल साहू, खेलराम साहू, चंद्रकांत सोनकर, संध्या नामदेव, देवकी साहू, रेखा बघेल आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news