गरियाबंद

बच्चों के पोषण स्तर के आंकलन के लिए वजन करना जरूरी
12-Jul-2021 4:56 PM
बच्चों के पोषण स्तर के आंकलन के लिए वजन करना जरूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 12 जुलाई।
ग्राम पंचायत पसौद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वजन त्यौहार का आयोजन किया गया। वजन त्यौहार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं द्वारा 0 से 5 वर्ष के बच्चों का वजन किया गया। 

आंगनबाड़ी केंद्रों में जनपद सभापति अर्चना साहू व सरपंच मीना साहू की उपस्थिति में 75 बच्चों का वजन कर कुपोषण जांच की गई। इस अवसर पर जनपद सभापति अर्चना साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के महिला बाल विकास मंत्रालय का बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना में से एक है। कुपोषण निवारण। इसके अंतर्गत राज्य के कुपोषित बच्चों को सरकार के तरफ  से आंगनबाड़ी के माध्यम से संतुलित भोजन अर्थात पोषण आहार दिया जाता है, जिससे हमारे बच्चे तंदुरुस्त व स्वस्थ बन सके। स्वस्थ बच्चों का रोग से लडऩे का क्षमता अर्थात रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाता है। 

सरपंच मीना साहू ने कहा कि बच्चों के पोषण स्तर के आंकलन के लिए वजन करना बहुत आवश्यक है। इससे बच्चों के विकास की जानकारी मिलेगी। बच्चे देश के भविष्य हैं, इसलिए इन्हें स्वस्थ और सुपोषित बनाने में किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए। 

इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेक्टर भसेरा सुपरवाइजर हेमपुष्पा साहू, प्रधान पाठक राजकुमार यादव, पुष्पा-घनस्याम साहू, कल्याणी साहू, कु सगनी निषाद, धान बाई, विमला धु्रव पाली, पुष्पा-पोषण साहू, दमेश्वरी-पूरन धु्रव, राधा-यशवंत धु्रव, सहायिका पुनिया, कमला, कौशिल्या, अनिता धु्रव, विमला धु्रव सहित अभिभावक उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news