गरियाबंद

नया रायपुर में सीख केंद्र का उद्घाटन
12-Jul-2021 4:58 PM
नया रायपुर में सीख केंद्र का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 12 जुलाई।
रविवार को ग्राम तुता में बच्चों के पढ़ाई की सीख केंद्र रूप में शुरूआत किया गया। 
उल्लेखनीय है कि यह सीख केंद्र 13 जुलाई 2019 से शुरू किया गया था। जहां कोरॉना काल में यथा संभव जितना हो पाया बच्चों को सीख मित्र ने पढ़ाया। वर्तमान में कोरोना से राहत मिलने पर पुन: सीख कार्यक्रम को संचालित किया गया। इस अवसर पर समर्थ, यूनिसेफ टीम से रमेश कासा सीख कार्यक्रम प्रबंधक छत्तीसगढ़ व जसमीत कौर जिला कार्यक्रम प्रबंधक रायपुर के माध्यम से सीख मित्रों और बच्चों को सीखाने में अपना तकनीकी सहयोग दे रहे है। 

साथ ही यूनिसेफ द्वारा सीख मित्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके मनोबल बढ़ाया गया। इस कार्यक्रम में जन कल्याण फाउंडेशन के सचिव लौटन गिलहरे व सदस्य सागर बारले, डोमेश यादव ने सीख केंद्र के बच्चों को पाठ्य सामग्री भेंट किए और सीख मित्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। सोमवार से बच्चों की कक्षा सुबह 7 से 9 बजे लगेगा। 

इस अवसर पर ग्राम पंचायत के पंच फुलदास बघेल, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम मारकंडे, मितानिन लक्ष्मी बघेल, सीख मित्र भरत बारले, गायत्री बघेल, दामनी बन्दे, द्रोपती कोशले, चंदन मारकंडे, वर्षा मारकंडे, टीकम बघेल सहित समस्त पालकगण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news