गरियाबंद

समाज की ताकत उसकी एकता में निहित-धनेंद्र
13-Jul-2021 5:13 PM
समाज की ताकत उसकी एकता में निहित-धनेंद्र

विधायक ने किया सामुदायिक भवन के लिए भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 जुलाई।
विधायक धनेन्द्र साहू ने रथयात्रा के अवसर पर नगर के घासी घसिया समाज को एक बड़ी सौगात दी। जिसमें उन्होंने ने 5 लाख की लागत से गंज रोड में मंडी के पास बनने वाली सामुदायिक भवन का भूमिपूजन सोमवार को किया। कार्यक्रम में विधायक धनेन्द्र साहू के साथ पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी व वार्ड पार्षद मंगराज सोनकर भी उपस्थित थे। 

इस अवसर पर विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा कि जल्द ही यह भवन बनकर तैयार होगा और समाज को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की ताकत उसकी एकता में निहित होती है। सामुदायिक भवन बनने से समाज में और मजबूती आएगी। समाज कोई छोटा बड़ा नहीं होता, समाज एक परिवार होता है। उन्होंने घासी घसिया समाज की खुले दिल से सराहना की और सभी को रथ यात्रा पर्व की बधाई दी।

 पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि उक्त भवन निर्माण के लिए हमें जैसे ही जरुरत का अहसास हुआ, हमने सहर्ष समाज को लेकर क्षेत्रीय विधायक के समक्ष सामुदायिक भवन निर्माण के प्रस्ताव को रखा। जिस पर उन्होंने बिना विलम्ब किये इस पर अपने ओर से 5 लाख की बड़ी राशि दी। हम घासी घसिया समाज के लिए निर्मित हो रही सामुदायिक भवन निर्माण काम में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने देंगे। वार्ड पार्षद मंगराज सोनकर ने घासी घसिया समाज की महत्वपूर्ण मांग बताते हुए इस पर आने वाले दिनों में अतरिक्त खर्च को स्वयं की पार्षद निधि देने की बात कही। इस अवसर पर घासी घसिया समाज की ओर से समाज के अध्यक्ष निर्मल कुमार नायक ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का हृदय से आभार जताया। 

इस दौरान प्रमुख रूप से पालिका उपाध्यक्ष चतुर सिंह जगत, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जीत सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पार्षद व सभापति अजय कोचर, संध्या राव, मंगराज सोनकर, अजय साहू, हेमंत साहनी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रतिराम साहू, चन्द्रहास साहू, एल्डरमेन शाहिद रजा, रामा यादव, पार्षद प्रतिनिधि फागुराम देवांगन, अर्जुन साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष राकेश सोनकर, महामंत्री रामरतन निषाद, राजा चावला, सचिव अहमद रिजवी, कोषाध्यक्ष सुरेश जगवानी, शत्रुहन हिरवानी,  विनोद कंडरा, अजय गाड़ा, विक्रम कहार, सुनील शर्मा, बल्लु साहू, सत्तार मेमन, घासी घसिया समाज से अध्यक्ष निर्मल नायक, उपाध्यक्ष संतोष सोनी, सचिव तरुण शेंद्रे, कोषाध्यक्ष सुनील नायक, सहसचिव संतराम सोनी, सलाहकार लच्छू नायक, सरंक्षक गणेश शेंद्रे, सह सरंक्षक महादेव नायक, सह सलाहकार भुनेश्वर सोनी, संदेश वाहक भीम बंछोर सहित बड़ी संख्या में समाज के महिला व पुरुष उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news