गरियाबंद

मांगों को ले सहकारी समिति कर्मियों का 15 से बेमुद्दत धरना
13-Jul-2021 6:19 PM
मांगों को ले सहकारी समिति कर्मियों का 15 से बेमुद्दत धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 13 जुलाई।
छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ द्वारा प्रांतीय  संगठन के आह्वान पर प्रदेश के  प्राथमिक कृषि शाखा सहकारी समितियों के कर्मचारियों की पांच सूत्रीय लम्बित मांगों को लेकर 15 जुलाई से चरणबद्ध अनिश्चितकालीन धरना करेंगे। 

छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ प्रचार मंत्री प्रमोद यादव ने बताया कि  4 जुलाई  को दतरेंगा धान खरीदी केंद्र रायपुर में संपन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से प्रांतीय कार्यकारिणी में निर्णय लिया गया कि लंबित मांगों 5 सूत्रीय की पूर्ति   अनिश्चितकालीन आंदोलन की राह पर चरण बद्ध आंदोलन की रूप रेखा तय कर 15 जुलाई से देंगे धरना।

लंबित मांगों में धान खरीदी में आ रही सुखत की राशि समितियों को वापस दिलाने एवं परिवहन देरी से होने कारण हो रही अतिरिक्त खर्चों को समितियों को देने। पंचायत मंत्री  टीएस सिंह देव  के घोषणा अनुसार वेतन अनुदान प्रतिवर्ष 50करोड राज्यशासन समितियों को दें एवं समिति में 30-40 वर्षो से  कार्यरत आनियमित कर्मचारियों को नियमित करते हुए शासकीय कर्मचारी भांति सुविधा दे। 

जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों के रिक्त पदों पर समितियों में सेवा नियम 2012 अनुसार कार्यरत समिति प्रबंधकों को बैंक केडर समिति प्रबंधक पद पर नियमित करें एवं बैंकों के अन्य रिक्त पदों पर समिति के अन्य सहायक कर्मचारियों से संहयोजन  शत-प्रतिशत करें साथ में उम्र बंधन और योग्यता में शिथिलता दी जाए। सेवा नियम 2018 की आवश्यक संशोधन जो पंजीयक रायपुर में लंबित है।

खरीफ विपणन आगामी वर्ष 2021-22की धान खरीदी अनुबंध में आवश्यक बिंदुओं पर बैंक, मार्कफेड और समिति और संघ के बीच में कमेटी गठित कर धान खरीदीअनुबंध में आवश्यक संशोधन करने।  प्रदेश महासचिव नरेंद्र कुमार साहू धमतरी ने कहा कि शासन प्रशासन 5 सूत्री मांगों को समय पूर्व निराकरण नहीं करता है, तो प्रांतीय संगठन 15 जुलाई को पूरे प्रदेश के 2058 समिति में कार्यरत लगभग 11000 कर्मचारी काली पट्टी लगाकर भोजन अवकाश में लंबित मांगों की पूर्ति हेतु नारा लगाएंगे जो 18 जुलाई  2021 तक जारी रहेगा। 

19 जुलाई समिति में कर्मचारी भोजन अवकाश में मांगों की पूर्ति हेतु राज्य सरकार के लिए सद्बुद्धि यज्ञ। 21- जुलाई  को समिति कर्मचारी समिति में उपवास रहते हुए शासन का ध्यानाकर्षण मांगों की पूर्ति हेतु कराएगा।

24 जुलाई  से अनिश्चितकालीन तक मांग पूर्ति तक बूढ़ा तालाब/ ईदगाह भाठा रायपुर में 12 बजे मांगों की पूर्ति तक सामूहिक अवकाश लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन ।
26जुलाई  को विधानसभा का घेराव। 27 जुलाई को परिवार सहित आमरण अनशन मांग पूर्ति तक किया जाएगा। जिससे शासन की खाद, बीज, नगद ऋण, राशन वितरण माइक्रो एटीएम, वर्मी कंपोस्ट खाद, वितरण बचत बैंक, प्रधानमंत्री फसल बीमा, उज्जवला गैस वितरण आदि कार्य प्रभावित होगी जिसके संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी इसके लिए कर्मचारी प्रांतीय संगठन जिम्मेदार नहीं रहेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news