गरियाबंद

आदिवासियों पर अत्याचार के खिलाफ धरना व रैली 16 को
15-Jul-2021 6:35 PM
आदिवासियों पर अत्याचार के  खिलाफ धरना व रैली 16 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 15 जुलाई। 
सर्व आदिवासी समाज  तहसील छुरा के तत्वावधान में  आदिवासी समाज व सरपंच संघ छुरा के संयुक्त बैठक आदिवासी परिषद भवन छुरा में सम्पन्न हुआ। 
बैठक में सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश प्रतिनिधि वर्तमान जनपद सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर, गोंड़ समाज के सलाहकार बुधराम मरकाम, सरपंच संघ अध्यक्ष लेखराज धु्रवा, पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष उमेंद सिंह सौरी के नेतृत्व में बैठक आयोजित किया गया था। 

सलाहकार बुध राम मरकाम ने कहा कि देश व राज्यों में  आदिवासियों के साथ हो रहे अत्याचार के बारे में 16 जुलाई को एक दिवसीय जिला स्तरीय धरना और रैली के पश्चात राज्यपाल और राष्ट्रपति के नम ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसमें मध्य प्रदेश के देवास जिला में महिला के साथ रेप पश्चात उनके परिवार की निर्मम हत्या पर आदिवासी समाज न्याय मांगेगे।  

सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश प्रतिनिधि नीलकंठ सिंह ठाकुर ने कहा कि आदिवासी समाज के साध अनेक प्रकार की शोषण और अत्याचार हो रहा है। आरक्षण विसंगति, पदोन्नति पर रोक व आरक्षण, बख्तर नरसंहार, आदिवासियों को फर्जी नक्सली बनाना, षडय़ंत्र पूर्वक रिश्ता बनना कर व बालात जमीन पर कब्जा करना, प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने जैसे अनेक मुद्दे है, जिसके लिए समाज में जागरूकता जरुरी बताया।

सरपंच संघ ब्लॅाक अध्यक्ष लेखराज धु्रवा आर्यकारी अध्यक्ष विगेन्रद ठाकुर ने सभी सरपंचों को 16 जुलाई को 11 बजे मजरकट्टा गरियाबंद के परिषद भवन में  पंचायत की और से एक-एक गाड़ी व्यवस्था कर लोगों को लाने की अपील की। वही गोंड़ समाज के कर्मचारी नेता। गुलाब सिंह ठाकुर ने कर्मचारियों को भी शतप्रतिशत उपस्थिति रहने की आग्रह किया। सरपंच संघ के सर्व अध्यक्ष उमेंद सिंह सौरी ने सर्वआदिवासी समाज सभी सर्कल से समाज प्रमुखों का नेतृत्व होना चाहिए कहा। कार्यक्रम के अंत में  दिवंगत स्व. भगत सिंह धु्रव करारोपण अधिकारी  के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट के मौन रख कर, विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। 

इस महत्व पूर्ण बैठक में प्रमुख रुप से शिक्षक टंकेश्वर मरकाम पुरानिक नागेश, सरपंच यशवंत, हेमंत धु्रव, गोकुल धु्रव, गणेश ध्रुव, कौशिल्या ठाकुर, गुंजा ठाकुर, तारिणी धु्रव, सुनीति धु्रव, असवंतीन, लक्ष्मी ठाकुर तुलसी कंवर, भगवती दीवान, बिशाखा धु्रव,चरण सिंह थे।

जगत, गैंदू ठाकुर, टकेश्वर, डोमन सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि गण उपस्थित  थे।  बैठक का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता व युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शीतल धु्रव ने किया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news