गरियाबंद

शिक्षक संघ ने की केंद्रीय कर्मियों के समान भत्ता देने की मांग
16-Jul-2021 6:27 PM
शिक्षक संघ ने की केंद्रीय कर्मियों के समान भत्ता देने की मांग

राजिम, 16 जुलाई। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने राज्य सरकार से समस्त कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता देने की मांग की है। 
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री यशवंत सिंह वर्मा तथा रायपुर संभाग के उपाध्यक्ष रामनारायण मिश्रा ने कहा कि महंगाई की मार सभी पर पड़ रही है, चाहे केंद्रीय कर्मचारी हो या राज्य के कर्मचारी। वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है, वहीं राज्य के कर्मचारियों को मात्र 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है जो कि केंद्र से 16 प्रतिशत कम है। लिहाजा राज्य सरकार शीघ्र ही राज्य के समस्त कर्मचारी को केंद्र के समान में महंगाई भत्ता दे। 

श्री मिश्रा ने यह भी कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार के प्रतिनिधि खुद महंगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन राज्य के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने का नाम नहीं ले रहे है। इससे प्रदेश के समस्त कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। मांग करने वालों में प्रांताध्यक्ष ओंकार ठाकुर, महामंत्री जसवंत वर्मा, संभागीय अध्यक्ष बीएल चंद्राकर, उपाध्यक्ष रामनारायण मिश्रा, सचिव ओंकार वर्मा, सुनील नायक, अवधराम वर्मा, गोविंद सोनी, आदि शामिल है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news