गरियाबंद

सामान्य सभा में रखी कई समस्याएं, जल्द समाधान की मांग
16-Jul-2021 6:52 PM
सामान्य सभा में रखी कई समस्याएं, जल्द समाधान की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 16 जुलाई।
जिला पंचायत रायपुर सामान्य सभा की बैठक 15 जुलाई को रायपुर जिला पंचायत के रेडक्रास भवन में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत कलेक्टर सौरभ शर्मा, जिला पंचायत सीईओ मयंक चतुर्वेदी के सम्मान के साथ हुई। बैठक में समस्याओं को रखा गया एवं जल्द ही समाधान की मांग की।

बैठक में रानी केजू पटेल जिला पंचायत सदस्य रायपुर ने किसानों को यूरिया डिपी खाद सुसाइटीयो मे उपलब्ध कराने के लिए अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद नहीं मिल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के किसान मजबुरन मार्केट से मनमाने दामों में खाद खरीद रहे हैं, जल्द से जल्द खाद उपलब्ध कराने की बात रखी। 

राज्य शासन की नरवा गरूवा घुरवा बाड़ी पर सवाल उठाते हुए कहा, आज कुछ गौठानों को छोडक़र सभी ग्राम पंचायत के सरपंच गौठान निर्माण के कारण कर्ज में डूबे हुए हैं। महिला समूह की बहनों को गौठान में किए गए कार्यों की मेहनताना नहीं मिल रहा है। गौठान के अध्यक्ष लोग सिर्फ  वेतन आहरण कर रहे हैं और मवेशी गौठान के बजाय गाँव के सडक़ों पर पाए जाते हैं, शासन की रोका छेका भी नाकाम रही

 श्रीमती पटेल ने अभनपुर क्षेत्र के बहुत सारे ग्राम पंचायत में अवैध रेत भंडारण पर भी सवाल उठाए। श्रीमती पटेल ने शिक्षा विभाग के शिक्षकों की पीड़ा से मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अवगत कराया। शिक्षा विभाग के बार बार फरमान करने से शिक्षक परेशान हंै। कभी मोहल्ला क्लास लगाने बोलते है, कभी वेबीनार कभी मोहल्ला क्लास लगाने पर कार्रवाई की बात से शिक्षकों को परेशानी हो रही है। शासन को एक बार आदेश जारी करना चाहिए कि शिक्षकों को करना क्या है?

 रानी पटेल ने प्राइवेट स्कूलों के कोरोना के चलते स्कूल नहीं लगने के बाद भी पालकों से मनमाने फीस वासूलने की भी बात रखी। शिक्षको को निम्न श्रेणी से उच्च श्रेणी के शिक्षकों के एरियस राशि आवंटन की बात रखी। उन्होंने कहा कि रायपुर जिले के चार ब्लॉक में से तीन ब्लॉक के शिक्षकों का भुगतान रेगुलर पोस्ट वालो का हो गया है, मगर अभनपुर ब्लॉक के 125 शिक्षकों का रुका है जिसे जल्द से जल्द करवाने के लिए मुख्य कार्यापालन अधिकारी से अनुरोध किया। 

गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों का जो पात्र होने के बावजूद राशनकार्ड से वंचित है ऐसे लोगों का जल्द से जल्द राशन कार्ड बनाने की बात रखी एवं कोरोना के चलते जिन विधवा वृद्धाओं का पेंशन रुका है, उसे जल्द ही भुगतान करवाने की बात कही। साथ अभनपुर क्षेत्र और आरंग ब्लॉक में जहाँ जहाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र है वहाँ स्टाफ  नर्स की व्यवस्था करवाने के लिए कहा। नर्स की कमी से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बहुत ही दिक्कत का सामना स्वास्थ्य केन्द्र में होने की बात कही, साथ ही आरंग ब्लॉक के ग्राम पंचायत निषदा में एक साल पहले हुए ओलावृष्टि से किसानों के सब्जी के फसल नुकसान की मुआवजा राशि अभी तक नहीं मिलने की बात रखी। उन्होंने जल्द ही समस्याओं के समाधान करने की मांग की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news