गरियाबंद

पटेवा के स्कूल परिसर में पौधे रोपे
20-Jul-2021 5:48 PM
पटेवा के स्कूल परिसर में पौधे रोपे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
नवापारा-राजिम, 20 जुलाई।
समीपस्थ ग्राम पटेवा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में सोमवार को 18  छायादार व फलदार पौधारोपण किया गया, जिसमें कदम, मोहोगनी, गुलमोहर, अशोक एवं चंपा आदि प्रजातियों के पौधे रोपे गए। 

इस अवसर पर सरपंच भेनमती पाल ने कहा कि जिस तरीके से आज लोग अपने निजी स्वार्थ के चलते हरे भरे पेड़ों की कटाई कर रहे हैं, इससे मनुष्य खुद खतरे में पड़ जाएगा। प्रकृति ने भी मनुष्य को कोरोना जैसी महामारी में लोगों को ऑक्सीजन की कमी का एहसास करा दिया है। पेड़ पौधों का नष्ट होना इसके जिम्मेदार भी मानव ही हैं। इसलिए पौधारोपण करना मनुष्य की आवश्यकता बन गई है। 

शाला के प्रधान पाठक आनंद कुमार साहू ने कहा कि जिस तरह हम अपने बच्चों का ख्याल रखते हैं उसी तरह एक पौधे लगाकर उनका ख्याल रखे तो निश्चित ही इसका लाभ आपको और आपके आने वाली पीढिय़ों को मिलेगा। क्योंकि प्रकृति है तो हम हैं। 

इस अवसर पर हुलसीओम प्रकाश धु्रव उपसरपंच, कुलेश्वर साहू पंच, राजू पाल भूतपूर्व सरपंच, अरुण कुमार साहू, दिनेश कुमार साहू, माला कंसारी, बिंदु शर्मा शिक्षक गण शिव साहू, नीरा साहू, केसर साहू, दुलारी पाल, बहुरा साहू, खोरबहरीन साहू, लीला राम साहू, रोशन यादव, प्रेम लाल यादव, तुकेंद्र साहू, यशवंत वैष्णव आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news