गरियाबंद

लो वोल्टेज व अघोषित बिजली कटौती, ज्ञापन
23-Jul-2021 6:54 PM
लो वोल्टेज व अघोषित बिजली कटौती, ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 23 जुलाई।
क्षेत्र में लो-वोल्टेज व अघोषित बिजली बंद होने की समस्या को लेकर क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य अनीता धु्रव ने विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री विनय ठाकुर को ज्ञापन सौंपा है।  अनीता धु्रव ने बताया कि क्षेत्र ग्राम सलोनी, छुही, साल्हेभाट, दरगाह, कुकरेल, माकरदोना, सिरौद, कांटाकुर्रीडीह, बनबगौद, बाजार कुर्रीडीह, बरबांधा, गेदरापारा, पीपरछेडी, डोगरीपारा, बासीखाई, केरेगांव, कोर्रा, डोकाल, चनागांव, सियारीनाला, गुडापारा, बगरूमनाला, जापानी, झिपाटोला, हितली, भोथापारा, माडमसिल्ली, अमलीपारा, बनरौद, मारदापोटी, कुम्हड़ा, दुगली, कौहाबाहरा, दिनकरपुर, कोलियरी, गुहारनाला, बांधा, तालपारा, गट्टासिल्ली, करैहा, सांकरा जैसे दर्जनों गांवों में दिन व रात घंटों देर तक बिजली बंद रहती है। बिजली आने पर लो-वोल्टेज की समस्या रहती है।  

बिजली बंद व लो-वोल्टेज से किसानों और आम लोगों को परेशानी हो रही है। 
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार बिजली बिल हाफ  करने की ढिंढोरा पीटती रही है, लेकिन छलपूर्वक बिजली की वोल्टेज ही हाफ कर दी है। भूपेश सरकार को जनता और गरीब किसानों की चिन्ता नहीं है। जो किसान मोटर पम्प पर आश्रित है। उसकी फसल चौपट हो रही है। खेतों में दरार पडऩे लगी है। उन्होंने कलेक्टर तथा विधुत विभाग को आवेदन देकर मांग किया है कि क्षेत्र में लो वोल्टेज बिजली व अघोषित बिजली कटौती समस्या को 3 दिनों के भीतर भीतर समस्याओं का समाधान करने का अल्टीमेटम दिया है। समस्या दूर नहीं हुई, तो क्षेत्र के लोगों के साथ आंदोलन करेंगे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news