विचार / लेख

भारत में कोरोना: न्यूयार्क टाइम्स की शव परीक्षा
28-May-2021 8:18 AM
भारत में कोरोना: न्यूयार्क टाइम्स की शव परीक्षा

-जेके कर

भारत में कोविड-19 के संबंध में हाल ही में न्यूयार्क टाइम्स में आंकड़ों का जो तीन अनुमान लगाया गया है उसके अनुसार सबसे बुरी हालत में भारत में 700.7 मिलियन याने करीब 70 करोड़ लोग संक्रमित हुये हैं तथा 42 लाख की मौत हुई है. बतौर न्यूयार्क टाइम्स यदि 70 करोड़ लोग संक्रमित हुये हैं तो इसमें उन करीब 20 करोड़ लोगों को जोड़ लीजिये जिन्हें वैक्सीन लग चुका है. यदि वैक्सीन का 1 डोज़ भी लग जाता है तो एक बार कोरोना से संक्रमित होने के बराबर का एंटीबॉडी बन जाता है. इस तरह से दोनों को मिलाकर करीब 90 करोड़ लोगों में हर्ड इम्युनिटी आ जानी चाहिये. भारत की जनसंख्या को यदि 135 करोड़ मान लिया जाता है तो यह उसका 66.66 फीसदी होता है. इस तरह से भारत में हर्ड इम्युनिटी आ गई है यह माना जाना चाहिये या हम उसके काफी निकट पहुंच चुके हैं. ज्यादा-से-ज्यादा इन्हीं 20 करोड़ या 10-15 करोड़ और लोगों को दोनों टीका लगा देना चाहिये.  फिर तो और ज्यादा वैक्सीनेशन की जरूरत ही नहीं है. यह आंकड़ा हज़म करने लायक नहीं है. 

25 मई'2021 को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अखबार माने जाने वाले न्यूयार्क टाइम्स में 'Just How Big Could India’s True Covid Toll Be?' के शीर्षक से एक लेख/खबर प्रकाशित हुई है. जिसके बाद से प्रिंट तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया में इसको लेकर लगातार खबरें आ रहीं हैं. हमने तटस्थ रूप से इन आंकड़ों का अध्ययन किया है. हालांकि, मामला इतना संवेदनशील है कि हम भी किसी नतीजे की घोषणा करने से परहेज कर रहें हैं लेकिन आपके सामने इन आंकड़ों की गहराई में जाकर उन्हें प्रस्तुत कर रहें हैं.

न्यूयार्क टाइम्स में भारत में कोरोना संक्रमण तथा उससे हुई मौतों पर चार तरह के आंकड़ें दिये गये हैं. पहला आंकड़ां सरकारी है. जिसके अनुसार भारत में उस तारीख तक 2 करोड़ 69 लाख संक्रमण तथा 3 लाख 07 हज़ार 231 मौतों की बात की गई है.

दूसरा 'एक रूढ़िवादी परिदृश्य' है. जिसके अनुसार 40 करोड़ 42 लाख संक्रमण एवं 6 लाख मौतें हुई हैं. इसी तारीख को केन्द्र सरकार द्वारा जारी विज्ञप्त्ति के अनुसार 20 करोड़ 04 लाख 94 हज़ार 991 (मोटे तौर पर 20 करोड़) टीके लग चुके हैं. यह आंकड़ा एक तथा दोनों टीके लग जाने का है. अब यदि इन दोनों को जोड़ा जाये तो 60 करोड़ 42 लाख लोगों में कोरोना के प्रति प्रतिरोध विकसित हो जानी चाहिये. यह भारत की आबादी का 44.75 फीसदी होता है. इस तरह से और 26 करोड़ लोगों को टीका लगाये जाने की जरूरत है.

तीसरा, 'एक अधिक संभावित परिदृश्य' है. जिसके अनुसार भारत में 53 करोड़ 90 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 16 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. अब संक्रमण के इस आंकड़ें को टीकाकरण के आंकड़ों से जोड़ देते हैं तो यह 73 करोड़ 90 लाख का हो जाता है जो हमारी आबादी का  54.74 फीसदी है. इसके अनुसार हर्ड इम्युनिटी के लिये और 16 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने की जरूरत है. चौथा, 'एक बदतर परिदृश्य' है जिसकी चर्चा हमने सबसे पहले की है.

न्यूयार्क टाइम्स ने यह खबर दर्जनभर विशेषज्ञों तथा बड़े स्तर पर किये गये एँटीबॉडी टेस्टके आधार पर किया है. वहीं इसी रिपोर्ट में कहा गया है कि "On Friday, a report by the World Health Organization estimated that the global death toll of Covid-19 may be two or three times higher than reported." हम इससे सहमत है कि कोरोना से हुई मौंतों का सही आंकड़ा पेश नहीं किया जा रहा है या ऐसा नहीं हो पा रहा है. हमने अपने अध्धयन में मौतों नहीं न्यूयार्क टाइम्स में छपे संक्रमण के आंकड़ों को लिया है तथा उसके आधार पर अपनी प्रस्तुति दे रहें हैं.  (nytimes.com)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news