सामान्य ज्ञान

स्टेफी ग्राफ
22-Jun-2021 9:30 PM
स्टेफी ग्राफ

स्टेफी ग्राफ, टेनिस इतिहास के सबसे बड़े नामों में से एक हैं। उन्होंने टेनिस के टॉप के खिलाड़ी आंद्रे अगासी से शादी की है। टेनिस जगत से संन्यास लेने के बाद 44 साल की स्टेफी इस समय  समाज सेवा से भी जुड़ी हुई हंै। स्टोफी ग्राफ के पति आंद्रे अगासी भी विश्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रहे हैं।  

मनहाइम में जन्मी ग्राफ के नाम सबसे ज्यादा यानी 22 ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड भी है। विश्व नंबर एक खिलाड़ी रह चुकी ग्राफ ने 13 साल की उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच खेलना शुरू कर दिया था।  1988 में चारों ग्रैंड स्लैम खिताब और ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतकर उन्होंने पहला गोल्डेन स्लैम भी अपने नाम किया। 30 अप्रैल 1993 में प्रतिद्वंद्वी मोनिका सेलेस के साथ हैम्बर्ग में एक मैच के दौरान कोर्ट पर ग्राफ के प्रशंसक ने मोनिका पर छुरी से वार कर दिया। इस हादसे के बाद सेलेस दो साल से ज्यादा खेल से दूर रहीं।

1998 में ग्राफ ने चिल्ड्रन फॉर टुमॉरो संस्था का गठन किया जो युद्ध और दूसरी विरोधी परिस्थितियों से पीडि़त इलाकों के बच्चों के लिए बिना मुनाफे के काम करती है। ग्राफ ने 1999 में टेनिस खेल जगत को विदा कहा  और 2001 में टेनिस स्टार आंद्रे अगासी से शादी कर ली। उनके दो बच्चे हैं। स्टेफी ग्राफ अब तक सबसे लंबे समय तक नंबर एक खिताब पर रहने वाली खिलाड़ी हैं। वह 377 सप्ताह तक लगातार पहले नंबर पर रहीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news