सामान्य ज्ञान

क्या है अमीबियासिस
25-Jun-2021 12:53 PM
क्या है अमीबियासिस

अमीबियासिस जलजनित रोग है। संक्रामक जल लेने से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में यह आसानी से पहुंच जाता है।  प्रोटोजोन, एंट-अमीबा हिस्टोलाइटिका, बड़ी आंत को अपना घर बनाता है। इस बीमारी के लक्षण हैं-पतले दस्त, भोजन पश्चात दस्त पेट में दर्द जो रुक-रुक कर हो,कब्ज एवं दस्त बारी-बारी से हों और अपच तथा वायु-विकार हो।

भोजन निर्माण एवं संग्रहण से संबंधित समस्त तत्व शुद्धता तथा कीट से बचाव पर केंद्रित होते हैं। विशेष रूप से होटल, ठेले आदि पर अशुद्ध पानी से बने चटखारेदार खाद्य पदार्थ, वेटर द्वारा नाखून, सिर एवं शरीर के अन्य खुले भाग का ध्यान नहीं रखे जाने के कारण अमीबियासिस का जीवाणु एक से दूसरे तक पहुंचता है। 

यह एक कोशीय जीवाणु बड़ी आंत के अतिरिक्त लीवर, फेफड़ों, हृदय, मस्तिष्क, वृक्क अंडकोष, अंडाशय, त्वचा आदि तक में पाया जा सकता है। दूषित जल के संपर्क से त्वचा संबंधी रोग भी हो जाते हैं।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news