सामान्य ज्ञान

मंगोलिया में राष्ट्रपति चुनाव
02-Jul-2021 11:10 AM
मंगोलिया में राष्ट्रपति चुनाव

मंगोलिया में हर चार साल के अंतराल में राष्ट्रपति चुनाव होते हैं। इस वर्ष राष्ट्रपति चुनाव 26 जून 2013 को कराया गया जबकि मंगोलिया के चुनाव आयोग द्वारा राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम 27 जून 2013 को घोषित किया गया। डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार एल्बेगदोर्ज त्साखिया को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए मंगोलिया का राष्ट्रपति निर्वाचित किया गया है। मंगोलिया देश के संविधान के अनुसार राष्ट्रपति का कार्यकाल चार वर्ष का होता है। कोई भी व्यक्ति अधिकतम लगातार दो कार्यकाल के लिए ही देश का राष्ट्रपति निर्वाचित हो सकता है। मंगोलिया में राष्ट्रपति का प्रत्यक्ष निर्वाचन होता है।
एल्बेगदोर्ज त्साखिया को 50.22 प्रतिशत मत मिले, जबकि मुख्य विपक्षी दल मंगोलियन पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार एवं पूर्व पहलवान बैटरडेन बादमान्यांबू को 41.48 प्रतिशत मत प्राप्त हुए। सोशल डेमोक्रेट रूझान रखने वाली मंगालियाई पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी द्वारा नामित स्वास्थ्य मंत्री नातसाक उदवाल को मात्र 8.3 प्रतिशत मत प्राप्त हुए। उदवाल राष्ट्रपति चुनाव में खड़ी होने वाली देश की पहली महिला उम्मीदवार थीं।
मंगोलिया के चुनावी नियमों के अनुसार अगर 26 जून 2013 को हुए मतदान में किसी भी उम्मीदवार को 50 प्रतिशत से अधिक मत नहीं मिलते तो 10 जुलाई 2013 को दूसरे चरण का मतदान किया जाता। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news