सामान्य ज्ञान

बाघों की काली पट्टी का राज पता चला
03-Jul-2021 12:42 PM
बाघों की काली पट्टी का राज पता चला

बीजिंग के पेकिंग विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने मई 2013 में कुछ बाघों में पाए जाने वाले सफेद फर या गहरी काली-भूरी पट्टियों के रहस्य को सुलझा लिया है। जीन (एसएलसी 45 ए2) के एक रंजकता (पिगमेंटेशन) में एकल अमीनो अम्ल (ए 477 वी) में परिवर्तन के कारण ऐसा हो पाता है।

वैज्ञानिक इस नतीजे पर पहुंचने के लिए तीन अलग-अलग जनकों वाले 16 सफेद बाघों का अध्ययन किया। वैज्ञानिकों ने  बाघों के शरीर पर पट्टियों, आखों एवं फर के रंगों की पहचान करने के लिए फियोमेलानिन  एवं यूमेलानिन नामक दो मेलानिन का उपयोग किया। सफेद बाघ के मामले में फियोमेलानिन, जो कि लाल एवं पीला रंगी उत्पन्न करता है, प्रभावित हुआ। अनुसंधान के अनुसार, अमीनो अम्ल में परिवर्तन एक विशेष चैनल को आंशिक रूप से बाधित करता है। रंजकता से सम्बंधित जीन (एसएलसी 45 ए 2) में इसी तरह के परिवर्तन के परिणामस्वरूप यूरोपीय लोगों, चूहों, मुर्गों एवं घोड़ों में भी त्वचा के रंग का अंतर संभव हो पाता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news