सामान्य ज्ञान

पालक्काड्
03-Jul-2021 12:44 PM
पालक्काड्

पालक्काड् यानी भूतपूर्व पालघाट नगर, जो मध्य केरल राज्य में स्थित है।  दक्षिणी भारत में यह नगर पश्चिमी घाट श्रृंखला की एक घाटी, जिसे पालघाट अंतरात कहते हैं, में पोन्नानि नदी के तट पर बसा हुआ है। इसकी स्थिति ने इस नगर को केरल का धान का कटोरा के रूप में सामरिक और वाणिज्यिक महत्व प्रदान किया है। 
24 किमी चौड़े और संकरे हिस्सों में खड़ी कगार वाले इस अंतराल को पार किए बिना पश्चिमी घाट की पहाडिय़ों को पार करना संभव नहीं है। पालक्काड् अनाज, तंबाकू, वस्त्र और इमारती लकडिय़ों का विपणन केंद्र है। यहां के उद्योगों में तंबाकू प्रसंस्करण, चावल मिल, बुनाई और हल्के फुल्के उद्योग शामिल हैं। 
पालक्काड् में स्थित महाविद्यालयों में गवर्नमेंट विक्टोरिया कॉलेज (स्थापना 1888), मर्सी कालेज, एन.एस.एस. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेज और श्रीनारायण कॉलेज शामिल हैं। नदी के पार उत्तर में ओलावाकोड रेल जंक्शन है। मैसूर के शासक हैदरअली द्वारा 1766 में निर्मित पालक्काड् किला, जिस पर अंग्रेजों ने 1783 में अस्थायी रूप से और 1790 में स्थायी कब्जा कर लिया था, पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है।

रेडियो सोन्ड
रेडियो सोन्ड एक उपकरण है, जिसमें हाइड्रोजन  से भरा एक प्रत्यास्थ गुब्बारा होता है और जिसके साथ वायुमंडलीय दाब तथा तापमान नापने के लिए एक स्वत: लेखी और एक रेडियो ट्रांसमीटर लगा होता है।  आकाश में छोड़े जाने पर यह विभिन्न उंचाइयों पर दाब तथा ताप के पाठयांकों  को रेडियो ट्रांसमीटर की सहायता से स्थलीय केन्द्रों तक प्रेषित करता है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news