सामान्य ज्ञान

राष्ट्रीय डेयरी योजना
05-Jul-2021 12:24 PM
राष्ट्रीय डेयरी योजना

देश में  दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने, दुधारू पशुओं की उत्पादकता में सुधार करने के उद्देश्य के साथ देश में तेजी से बढ़ती हुई दूध की मांग को पूरा करने के लिए सरकार ने फरवरी 2012 में करीब 2 हजार 242 करोड़ रूपये के कुल निवेश के साथ राष्ट्रीय डेयरी योजना चरण-1 (एनडीपी-1) को भी स्वीकृति दी है। 
इस योजना को 2016-17 तक कार्यान्वित किया जाएगा। राष्ट्रीय डेयरी योजना-1 2016-17 तक 150 मिलियन टन दूध की लक्षित राष्ट्रीय मांग को पूरा करने में मदद करेगी, इसमें उत्पादकता वृद्धि, दूध की खरीद और बाजारों तक उत्पादकों की अधिक पहुंच बनाने के लिए ग्रामस्तर के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाना और इसका विस्तार करना शामिल है। एनडीपी-1 में 14 प्रमुख दुग्ध उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, ओडिशा और केरल पर खास ध्यान दिया जाएगा। ये राज्य देश के कुल दुग्ध उत्पादन का 90 प्रतिशत से ज्यादा उत्पादित करते हैं। इस योजना के कार्यान्वयन के लिए 31 दिसम्बर, 2012 तक एनडीडीबी को कुल 79 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news