सामान्य ज्ञान

सूमालिया कब स्वतंत्र हुआ?
06-Jul-2021 1:03 PM
सूमालिया कब स्वतंत्र हुआ?

1 जुलाई सन 1960 ईसवी को ब्रिटेन और इटली के अधिकार वाले सूमालिया के दोनों भागों के एक हो जाने के बाद सूमालिया एक देश के रूप में स्वतंत्र हुआ। अतीत में यह देश बहुत कम ही समय के लिए स्वतंत्र रहा है। सन 1884 में ब्रिटेन ने सूमालिया के कुछ भागों को अपने अधिकार में कर लिया । पांच वर्ष बाद इटली ने भी इस देश के कुछ भागों पर अधिकार कर लिया।

इस बीच मोहम्मद बिन अब्दुल्लाह हेसान नामक स्थानीय नेता ने 1901 ईसवी से 1920 ईसवी तक ब्रिटेन के विरूद्ध निष्फल संघर्ष किया। संयुक्त राष्ट्र संघ ने सन 1950 ईसवी में इटली से सूमालिया की स्वतंत्रा की भूमिका तैयार करने की मांग की। और सन 1960 ईसवी में ब्रिटेन और इटली दोनों ही के अधिकार वसले सूमालिया के क्षेत्र स्वतंत्र होकर एक हो गये। 

यह देश अफ्रीका महाद्वीप के पूर्वी भाग में हिंद महासागर और अदन खाड़ी के तट पर स्थित है इसका क्षेत्रफल 637 हज़ार वर्ग किलोमीटर है केनिया इथोपिया और जिबूटी इसके पड़ोसी देश है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news