सामान्य ज्ञान

जिम मॉरिसन
11-Jul-2021 8:07 AM
जिम मॉरिसन

जिम मॉरिसन संगीत की दुनिया के कुछ सबसे प्रसिद्ध रहे कलाकारों में से एक माने जाते हैं। अमेरिकी रॉक बैंड  द डोर्स  के प्रसिद्ध गायक मॉरिसन 3 जुलाई, 1971 में मात्र 27 साल की उम्र में  अपने पेरिस स्थित घर में मृत पाए गए थे।
 मॉरिसन का बचपन और शुरुआती जीवन रहस्यमयी माना जाता है, वह अपने माता पिता के अपने प्रति व्यवहार से खुश नहीं थे। अपने कुछ इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह छठी कक्षा से ही गाने और कविताएं लिखने लगे थे। फ्लोरिडा में 1943 में जन्मे मॉरिसन 1960 के दशक में फिल्म कोर्स करने लॉस एंजेलेस आ गए। 1965 में उन्होंने रे मंजारेक के साथ अपना बैंड  द डोर्स बनाया। उनके संगीत ने ब्रिटेन, अमेरिका समेत दुनिया भर में जितनी प्रसिद्धि दिलाई, उतना ही उनके नशे की आदत ने उन्हें बदनाम कर दिया। उन्हें अपने प्रशंसकों के साथ दुव्र्यवहार के कारण जेल भी जाना पड़ा।
जिम मॉरिसन को उनकी महिला मित्र ने बाथ टब में मृत हालत में पाया। डॉक्टरों ने उनकी मौत का कारण बहुत ज्यादा शराब की वजह से दिल की धडक़न रुक जाना बताया था। 

ब्लू चिप 
ब्लू चिप (क्चद्यह्वद्ग ष्द्धद्बश्च)-यह शब्द प्राय: उन कम्पनियों के शेयरों के लिए प्रयोग किया जाता है,जो अत्यन्त सुदृढ़ है तथा जिनका प्रबंध इत्यादि अति कुशल है। ऐसे शेयरों को खरीदने में हानि की सम्भावना बहुत कम होती है तथा जब चाहे,उचित मूल्य पर इन्हें बाजार में बेचा जा सकता है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news