सामान्य ज्ञान

मोनार्च
30-Aug-2021 1:51 PM
मोनार्च

मोनार्च एक प्रकार की तितली है, जो दुनिया में प्राय: हर जगह दिखाई दे जाती है। मोनार्च दुनिया की सबसे तेज़ उडऩे वाली तितली है। यह एक घंटे में 17 मील की दूरी तय कर लेती है। तितली का दिमाग़ बहुत तेज़ होता है। देखने, सूंघने, स्वाद चखने और उडऩे के अलावा जगह को पहचानने की इनकी अद्भुत क्षमता प्रशंसनीय है। ये बहुत लंबी दूरी तय करके भी उस पेड़ पर पहुंच जाती हैं, जहां इनकी लक्कड़दादी ने अंडे दिए थे।

दुनिया की सबसे बड़ी तितली जायंट बर्डविंग है, जो सोलमन आईलैंड्स पर पाई जाती है। इस मादा तितली के पंखों का फैलाव 12 इंच से •यादा होता है। जब यह आपके नाक पर बैठती है, तो पूरा चेहरा ढंक लेती है। कैन्र्स बर्डविग, ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी तितली है , जो मेलबर्न वन्य-प्राणीउद्यान में प्रमुखता से देखी जा सकती है।

तितलियां कुदरत की सबसे ख़ूबसूरत रचनाओं में से एक हैं। कोस्टारीका में तितलियों की 1300 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं।  तितली की जि़ंदगी पत्ते पर एक बहुत छोटे से अंडे से शुरू होती है। वयस्क होने पर आमतौर पर ये उस पौधे या पेड़ के तने पर वापिस आती हैं, जहां इन्होंने अपना शुरुआती समय बिताया होता है। लेकिन इस खूबसूरत जीव का  जीवनकाल बहुत छोटा होता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news