सामान्य ज्ञान

उज्बेकिस्तान
31-Aug-2021 12:36 PM
उज्बेकिस्तान

उज्बेकिस्तान, एशिया के केन्द्रीय भाग में स्थित एक देश है जो चारो ओर से जमीन से घिरा है। इतना ही नहीं, इसके चारों ओर के देश की खुद भी समुद्र तक कोई पहुंच नहीं है। इसके उत्तर में कज़ाख़िस्तान, पूरब में ताजि़किस्तान दक्षिण में तुर्कमेनिस्तान और अफग़ानिस्तान स्थित है। यह 1991 तक सोवियत संघ का एक घटक था। उज़्बेकिस्तान के प्रमुख शहरों में राजधानी ताशकंत के अलावा समरकंद तथा बुख़ारा का नाम प्रमुखता से लिया जा सकता है। यहां के मूल निवासी मुख्यत: उज़्बेक नस्ल के हैं, जो बोलचाल में उज्बेक भाषा का प्रयोग करते हैं।
31 अगस्त सन 1991 ईसवी को उज़्बेकिस्तान को सोवियत संघ से स्वाधीनता प्राप्त हुई। सन 1876 में रूस ने इस पर अधिकार किया था। 9वीं शताब्दी ईसवी में यह देश मुसलमानों के अधिकार में था किंतु 18वीं शताब्दी ईसवी के अंतिम वर्षों से इस देश में रुस का प्रभाव बढ़ा। सन 1876 ईसवी में इस देश पर रूस को पूर्ण अधिकार हो गया। 1980 के दशक के अंतिम वर्षों में सोवियत संघ के विघटन की प्रकिया के दौरान इस संघ के दूसरे गणराज्यों की तरह उज्बेकिस्तान ने भी अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की। उज्बेकिस्तान के साथ ही कऱक़ीजि़स्तान ने भी आज ही के दिन सोवियत संघ से अपनी स्वाधीनता की घोषणा की। 

 भर्ती अभिकरण
 संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ऐसे दो संगठन हैं जिनके माध्यम से केन्द्र सरकार के कामकाज के लिए कार्मिकों की भर्ती की जाती है। 
 संघ लोक सेवा आयोग, संविधान के प्रावधान के अंतर्गत गठित हुआ है तथा इसकी जिम्मेदारी, अखिल भारतीय सेवाओं में भर्ती के साथ-साथ, संघ सरकार के अधीन उच्चतर सिविल सेवाओं तथा सिविल पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षाएं संचालित करने की है । भर्ती की पद्धतियों, एक सेवा से दूसरी सेवा में पदोन्नतियां तथा स्थानांतरण किए जाने में अपनाए जाने वाले सिद्धांतों तथा अनुशासनिक मामलों से जुड़े सभी मसलों में आयोग से परामर्श किए जाने के अनिवार्य प्रावधान हैं ।
 कर्मचारी चयन आयोग की जिम्मेदारी, सहायकों, आशुलिपिकों इत्यादि अधीनस्थ कर्मचारियों की भर्ती करने की है । संघ लोक सेवा आयोग का कार्यालय धौलपुर हाऊस, नई दिल्ली में तथा कर्मचारी चयन आयोग का कार्यालय सी.जी.ओ. कॉम्प्लेक्स, लोदी रोड, नई दिल्ली में स्थित है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news