सामान्य ज्ञान

फोलिक एसिड
31-Aug-2021 12:36 PM
फोलिक एसिड

फोलिक एसिड एक प्रकार का विटामिन ‘बी’ (बी 9) है। शरीर इसको बनाता नहीं है, और न ही इसको जमा करके रखता है। इसका शरीर में मात्रा आपके फोलिक एसिड खाने के उपर निर्भर करता है। इसके प्राकृतिक रूप को फोलेट कहते हैं, और बनाया गया रूप को फोलिक एसिड कहते हैं।
यह शरीर को नये और स्वस्थ कोशिकायें या सेल   बनाने में सहायता करता है, खास करके खून  और दिमाग के नसों में।
यह शरीर में हानिकारक तत्व,  होमोसिसटीन को कम करता है। उससे सदमा  और दिल के दौरा पडऩे का खतरा कम होता है।

केन्द्रीय सूचना आयोग
सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 12 के अनुक्रम में सरकार ने केन्द्रीय सूचना आयोग गठित किया है । 
आयोग का गठन करने वाली राजपत्र अधिसूचना दिनांक 11 अक्तूबर, 2005 को जारी की गई थी और सभी आयुक्तों ने शपथ ग्रहण कर ली है और कार्यभार ग्रहण कर लिया है । आयोग, इस अधिनियम के अंतर्गत, इसको दिए अधिकारों का प्रयोग करेगा और इसे सौंपे गए कार्य करेगा ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news