सामान्य ज्ञान

बबूना
04-Sep-2021 2:24 PM
बबूना

बबूना  एक प्रकार की छोटी चिडिय़ा है,  जिसका ऊपरी बदन हरापन लिये सुनहला पीला और दुम गहरी भूरी होती है। इसकी आंखों के चारों ओर एक सफेद छल्ला सा रहता है। भारत में यह चिडिय़ा बहुतायक में पाई जाती है। हिन्दी में इस चिडिय़ा को बबूना कहते हैं। वहीं तमिल में  वेल्लई केन्नई या कन्नाडी कुरुवी। फरवरी अंत में या अप्रैल की शुरुआत में बबूना  दिल्ली में  आमतौर पर घरों के आसपास देखी जाती है ।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news