सामान्य ज्ञान

2 जी स्पेक्ट्रम घोटाला और उसके आरोपी
01-Nov-2021 10:07 AM
 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाला और उसके आरोपी

2जी स्पेक्ट्रम घोटाला भारत का एक बहुत बड़ा घोटाला है जो सन् 2011 के आरम्भ में प्रकाश में आया था। केंद्र सरकार के तीन मंत्रियों जिनको त्यागपत्र देना पड़ा  उनमें सुरेश कलमाड़ी ,महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चौहान और राजा साहब शामिल हैं। बरसों की जांच के बाद 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में 19 के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं।

 सीबीआई के स्पेशल कोर्ट ने 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले से जुड़े 200 करोड़ रुपये की हेराफेरी के मामले में 10 लोगों और 9 कंपनियों पर आरोप तय किए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आरोपित सभी 19 आरोपियों के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग के आरोप लगाए गए हैं। सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 (बी) और प्रिवेंशन ऑफ मनी लाउंड्रिंग ऐक्ट के तहत आरोप तय किए हैं। इस मामले में सात साल से लेकर तीन साल तक की सजा का प्रावधान है।

  आरोपियों में डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि की पत्नी दयालु अम्माल भी हैं। वह कलिंगनर टीवी में निदेशक होने के साथ ही कलिंगनर टीवी में 60 फीसदी की हिस्सेदार भी थीं। डीएमके सांसद कनिमोड़ी डीएमके प्रमुख करुणानिधि की तीसरी पत्नी रजति अम्मल की बेटी हैं। कला-साहित्य में दिलचस्पी रखने वाली कनिमोड़ी का नाम 2 जी घोटाले के अलावा एक विवादित विडियो में आया था जब उन्हें, ए राजा को मंत्री बनाने की सिफारिश करते देखा गया था।

एक अन्य आरोपी स्वान टेलिकॉम प्राइवेट लिमिटेड (एसटीपीएल) के प्रमोटर शाहिद उस्मान बलवा देश की प्रमुख रियल इस्टेट कंपनी डीबी रिऐल्टी के मैनेजिंग डॉयरेक्टर भी हैं। डीबी रिऐल्टी ने स्वान टेलीकॉम नाम की कंपनी शुरू की थी जिसने 13 सर्कल्स के स्पेक्ट्रम 1537 करोड़ रुपये में खरीदे थे और उन पर कंपनी के 45 प्रतिशत शेयर यूएई की कंपनी एटियालसेट को 4500 करोड़ में बेचने के आरोप हैं। शाहिद बलवा के पार्टनर विनोद गोयनका ने करीब 15 साल पहले उनके साथ मिलकर होटल रॉयल मेरिडियन बनाया था जो अब हिल्टन के नाम से जाना जाता है। इसके बाद दोनों ने करीब चार साल पहले डीबी (डायनमिक्स बलवा) रिएल्टी नाम की कंपनी बनाई थी।

आरोपी बॉलीवुड प्रोड्यूसर करीम मोरानी शाहरुख खान के दोस्त हैं। वह शाहरुख खान की फिल्म रा.वन के ऐग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर भी रहे हैं। करीम मोरानी को अंडरवल्र्ड से धमकी भरे फोन भी आते रहे हैं और कुछ समय पहले उनके घर के बाहर फायरिंग भी हुई थी।

आरोपी शरद कुमार  कलैगनार टीवी के एमडी थे। उनके अलावा शाहिद बलवा के भाई और कुसेगांव रीयल्टी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर आसिफ बलवा पर सीबीआई ने आरोप लगाया  था कि इन्होंने कथित तौर पर एक चैनल को फंड ट्रांसफर किया था। राजीव अग्रवाल पर भी सीबीआई ने शाहिद बलवा के जैसे आरोप लगाए थे। सीबीआई का कहना था कि दोनों के ठिकानों पर छापेमारी में आपत्ति जनक दस्तावेज भी बरामद किए थे।

आरोपी ए. राजा एनडीए और यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। यूपीए सरकार में पूर्व टेलिकॉम मंत्री रहे राजा के मंत्रिमंडल काल में ही 2 जी घोटाला हुआ था। वह डीएमके का जाना-माना दलित चेहरा रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news