सामान्य ज्ञान

पनामा गणराज्य
01-Nov-2021 10:09 AM
पनामा गणराज्य

पनामा,आधिकारिक तौर पर पनामा गणराज्य और दक्षिण अमेरिका के मध्य में स्थित है। पनामा एक अंतरराष्ट्रीय व्यापार का केंद्र है,और मध्य अमेरिका की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

1 नवम्बर सन 1821 ईसवी को पनामा का क्षेत्र स्पेन के वर्चस्व से स्वतंत्र होकर कोलम्बिया से जुड़ गया। सन 1501 ईसवी से इस क्षेत्र पर स्पेन का अधिकार था जब यहां सोने की खदानों का पता चला तो अमरीकी भी इस क्षेत्र की लूटमार के लिए टूट पड़े और यह क्षेत्र स्पेन के अधिकार से स्वतंत्र हुआ। 1903 ईसवी में पनामा की जनता का संघर्ष सफल हुआ और यह देश पूर्ण रुप से स्वतंत्र हो गया। पनामा गणराज्य अमरीकी - महाद्वीप में स्थित है इसका क्षेत्रफल 77 हज़ार 82 वर्गकिलोमीटर है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news