सामान्य ज्ञान

डप्पू नृत्य
16-Feb-2022 11:41 AM
डप्पू नृत्य

डप्पू नृत्य आंध्र प्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र का पारम्परिक नृत्य है। यह नृत्य दशहरा एवं विवाह आदि के विशेष अवसरों पर तथा मेलों में किया जाता है।  इस नृत्य के नर्तक डप्पू वाद्य को कंधे पर रखकर लकड़ी के छोटे-छोटे डंडे से बजाते हैं।

नर्तकों द्वारा डप्पू वाद्य लकड़ी के खोल पर बकरी का चमड़ा लगाकर तैयार किया जाता है। कलाकार अलग-अलग धुनों पर पैरों की लयबद्ध पंक्तियों में डप्पू नृत्य प्रस्तुत करते हैं।  तेलंगाना क्षेत्र का यह रिवाज है कि किसी भी शोभा-यात्रा या जुलूस में डप्पू नृत्य की पहले  प्रस्तुति की जाती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news