सामान्य ज्ञान

चीफ डार्क हॉर्स
19-Feb-2022 2:31 PM
चीफ डार्क हॉर्स

चीफ डार्क हॉर्स, इंडियन मोटरसाइकिल्स की नई रेंज है।   इंडियन चीफ डार्क हॉर्स की कीमत यूएस मार्केट में 10.56 लाख रुपये होगी। न्यू चीफ डार्क हॉर्स मैट-ब्लैक फिनिश में उपलब्ध होगी और इसमें वी-ट्विन मोटर, हेडलैंप, फॉर्क्स और अलॉय वील्स लगे होंगे। इंजिन कवर्स, फेंडर्स, लीवर्स आदि पर क्रोम का काम है जबकि इसकी एग्जॉस्ट पाइप पर क्रोम-ब्लैक फीनिशिंग की गई है।

ब्लैक थीम के अलावा इंडियन चीफ क्लासिक और चीफ डार्क हॉर्स में जो अंतर दिखता है वह है इसके हेडलैंप्स। इसके अलावा पहियों में भी आपको अंतर नजर आएगा। इस मोटरसाइकिल के फ्यूल टैंक पर मोनोक्रोम वार्बनेट ग्रैफिक्स का काम है। हालांकि मैकेनिकली इंडियन चीफ डार्क हॉर्स में कोई बदलाव नहीं होने की संभावना है। यह एक 1811 सीसी पावर वाली मोटरसाइकिल है जिसमें लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, वी-ट्विन इंजन लगा है जिससे 141 एनएम का टॉर्क पैदा होता है। इसके इंजन में सिक्स-स्पीड ट्रांसमिशन है जो कि पिछले पहलिए को बेल्ट ड्राइव के जरिए पावर ट्रांसमिट करता है। इस मोटरसाइकिल में कीलेस इग्निशन, एबीएस और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी हैं। जहां तक भारतीय बाजार का सवाल है तो यह बाइक भारत में 2015 के मध्य तक लॉन्च हो सकती है। इसकी कीमत यहां 25 लाख रुपये के आसपास होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news