सामान्य ज्ञान

नेरामैक
02-Mar-2022 1:29 PM
नेरामैक

पूर्वोत्तर क्षेत्र कृषि विपणन निगम (नेरामैक) लिमिटेड पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के तहत सरकारी उपक्रम है। इस कंपनी की अधिकृत पूंजी 10 करोड़ रुपये है तथा चुकता पूंजी सिर्फ 7 करोड़ 62 लाख रुपये है। वित्?त वर्ष 2011-12 के दौरान बिक्री के आधार पर इसका सकल कारोबार 96 करोड़ रुपये रहा और कंपनी ने एक करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया।

नेरामैक पूर्वोत्तर के किसानों और उत्पादकों से अदरक, अनन्नास, काजू और कीवी फलों जैसी नकदी फसलों के स्रोत, खरीद और विपणन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। पूर्वोत्तर के किसानों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए यह गतिशील और महत्वपूर्ण कृषि विपणन संगठन के रूप में भूमिका निभा रहा है। इस संगठन ने फसल कटाई बाद की प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से उत्पादन में किसानों की रूचि बनाए रखने के लिए कार्य शुरू किया, जिसके फलस्वरूप कीमतों में गिरावट थमी और किसान अधिक उत्पादन तथा विपणन के लिए प्रेरित हुए।

कंपनी हल्दी, बड़ी इलायची, मक्का जैसी कृषि वस्तुओं की खरीद और विपणन भी करती है तथा पूर्वोत्तर और पर्वतीय राज्य मिशन तथा राष्ट्रीय बागबानी मिशन के तहत उर्वरक, उन्नत बीजों, रोपण सामग्री, फूलों की खेती के लिए आवश्यक कृषि सामान की आपूर्ति भी करती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news