सामान्य ज्ञान

इब्न बतूता
02-Mar-2022 1:30 PM
 इब्न बतूता

इब्न बतूता का पूरा नाम अबू अब्द अल्लाह मुहम्मद इब्न अब्द अल्लाह अल-लावती अत-तंजी इब्न बतूता था। इनका जन्म 24 फरवरी 1304, को टेनजियर, मोरक्को में हुआ। मृत्यु वर्ष 1368 में मोरक्को में हुई।

इब्न बतूता मध्यकालीन अरब के महानतम यात्री और सबसे प्रसिद्घ यात्रा पुस्तकों में से एक, रिहला (यात्राएं) के लेखक थे। इस किताब में उन्होंने  अपनी 1 लाख 20 हजार किमी से अधिक लंबी यात्रा का वर्णन किया । इस दौरान उन्होंने लगभग सभी मुस्लिम देशों और चीन तथा सुमात्रा जैसे दूरदराज क्षेत्रों की यात्राएं की और उनके बारे में अपनी किताब में लिखा। समकालीन इतिहास और कला तथा संस्कृति के बारे में जानने के लिए यह किताब आज भी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज मानी जाती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news