सामान्य ज्ञान

फोर्ड कंपनी के संस्थापक कौन हैं?
03-Mar-2022 11:52 AM
फोर्ड कंपनी के संस्थापक कौन हैं?

फोर्ड दुनिया की एक जानी-मानी अमरीकी कार निर्माता कंपनी है। जिसके संस्थापक हेनरी फोर्ड (30 जुलाई, 1863 - 07 अप्रैल, 1947)  हैं। हेनरी फोर्ड आधुनिक युग की भारी मात्रा में उत्पादन के लिए प्रयुक्त असेम्बली लाइन के जनक थे। उन्होंने  मॉडल टी नामक गाड़ी निकाली जिसने यातायात एवं अमेरिकी उद्योग में क्र्रांति ला दी। वे महान आविष्कारक भी थे। उन्हें अमेरिका के 161 पेटेन्ट प्राप्त हुए थे।

फोर्ड कम्पनी के मालिक के रूप में वे संसार के सबसे धनी एवं विख्यात व्यक्तियों में से थे। उन्होने अपनी अधिकांश सम्पत्ति फोर्ड फाउन्डेशन के नाम कर दिया और ऐसी व्यवस्था बना दी कि वह स्थायी रूप से उनके ही परिवार के नियंत्रण में बनी रहे। सन् 1890 में उन्होंने डिट्रॉइट एडिसन इलेक्ट्रिक कंपनी में काम करना आरंभ किया और सन् 1893 में पेट्रोल से चलने वाली पहली गाड़ी बनाई, जिसमें चार हॉर्सपॉवर तक उत्पन्न होती थी और जिसकी गति 25 मील प्रति घंटा थी। सन् 1893 में इन्होंने दूसरी गाड़ी बनानी प्रारंभ की तथा सन् 1899 में इलेक्ट्रिक कंपनी की नौकरी छोडक़र डिट्रॉइट ऑटोमोबाइल कंपनी की स्थापना की। फिर इस कंपनी को छोडक़र ये दौड़ में भाग लेने वाली गाडिय़ां बनाने लगे। इन गाडिय़ों ने कई दौड़ों में सफलता पाई, जिससे इनका बड़ा नाम हुआ। इस प्रसिद्धि के कारण ये सन् 1903 में फोर्ड मोटर कंपनी स्थापित करने में सफल हुए।

 प्रथम वर्ष में फोर्ड मोटर कंपनी ने दो सिलिंडर तथा आठ हॉर्सपॉवर वाली 1708 गाडिय़ां बनाईं। इनकी बिक्री से कंपनी को शत प्रतिशत लाभ हुआ। दूसरे वर्ष 5 हजार  गाडिय़ां बिकीं। फोर्ड इस कंपनी के अध्यक्ष हो गए और अंत में अन्य हिस्सेदारों को हटाकर अपने एकमात्र पुत्र, एडसेल ब्रायंट फोर्ड  के सहित सपूर्ण कंपनी के मालिक हो गए। इनका उद्देश्य हल्की, तीव्रगामी, दृढ़ किंतु, सस्ती मोटर गाडिय़ों का निर्माण करना था। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news