सामान्य ज्ञान

सहस्त्र बुद्ध मूर्ति गुफा
06-Mar-2022 12:33 PM
  सहस्त्र बुद्ध मूर्ति गुफा

चीन का  सिन्चांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश संक्षिप्त शब्दों में सिन्चांग कहलाता है , जो उत्तर पश्चिमी चीन में स्थित है और एशिया-यूरोप महाद्वीप के बीचोंबीच आबाद है।  यहां पर विस्तृत प्राचीन रेशम मार्ग के आसपास बड़ी संख्या में विश्वविख्यात दर्रे , दुर्गे , गुफाएं , मठ , डाक स्टेशन , समाधि और सैन्य चौकी अवशेष के रूप में देखने को मिलते हैं ।

इन ऐतिहासिक धरोहरों में कजील सहस्त्र बुद्ध मूर्ति गुफा और पाईजीकलिक सहस्त्र बुद्ध मूर्ति गुफा ज्यादा मशहूर हैं । इन दो गुफाओं में जो मूर्तियां और भित्ति चित्र सुरक्षित हैं , उनमें प्राचीन चीन , भारत तथा फारस की संस्कृतियों के अद्भुत विलय की झलक मिलती है और उस की अनूठी विशेष कला शैली उपलब्ध है । इन मूर्ति कला और भित्ति चित्रों में तत्कालीन विभिन्न जातियों के उत्पादन और जीवन के तौर तरीकों का जीता जागता चित्रण हुआ है ।

यह गुफा तुरूफान शहर के उत्तर पूर्व में स्थित है , जो ईस्वी छठी शताब्दी से ले कर 14वीं शताब्दी तक खोदी गई थी । गुफा के भीतरी भित्ति चित्रों की संरचना  सुनियोजित और सूक्ष्म है , रेखाएं और रंगयोजन चमकीला , शानदार और भव्य होता है , मानव आकृति सुन्दर और भरिपूर्ण है , जो मकाओ गुफा में चित्रित थांग राजकाल की चित्र कला का जारी रूप है । हालांकि इस गुफा में भित्ति चित्रों को भारी तबाही पहुंची थी , तो भी जो 1200 वर्ग मीटर के चित्र सुरक्षित है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news