सामान्य ज्ञान

डायोनी
20-Mar-2022 11:32 AM
डायोनी

डायोनी हमारे सौर मण्डल के छठे ग्रह शनि का चौथा सब से बड़ा उपग्रह है। पूरे सौर मण्डल में यह 15 वां सब से बड़ा उपग्रह है, और अपने से छोटे सारे उपग्रहों के मिले हुए द्रव्यमान से बड़ा है। वैसे तो यह अधिकतर पानी की बफऱ् का बना है, लेकिन टाइटन और  एननसॅलअडस के बाद शनि का तीसरा सब से घनत्व वाला उपग्रह है, जिससे यह अनुमान लगाया जाता है कि इसकी बनावट में आधे से थोड़ा कम (46 प्रतिशत) हिस्सा पथरीला है। जिस दिशा में यह परिक्रमा करता है, उस तरफ के रुख़ पर उल्कापिंडों के टकराव से बनाए  गए काफ़ी प्रहार क्रेटर हैं, जबकि दूसरे रुख़ पर चमकती हुई बफऱ् की चट्टानों के जाल  बिछे हुए हैं।

डायोनी का व्यास (डायामीटर) लगभग 1 हजार 122 किमी है। पृथ्वी के चन्द्रमा का व्यास लगभग 3 हजार 470 किमी है, यानी कऱीब डायोनी से तिगुना।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news