सामान्य ज्ञान

फीफा
22-Mar-2022 11:43 AM
फीफा

फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन (एसोसिएशन फुटबॉल का अंतरराष्ट्रीय महासंघ का फ्रांसीसी नाम), जिसे आमतौर पर फीफा के नाम से जाना जाता है, फुटबॉल का अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण निकाय है। इसका मुख्यालय ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड में है। 22 मार्च सन 1881 ईसवी को विश्व के विभिन्न देशों के बीच होने वाले फ़ुटबॉल मैचों के निरीक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय फ़ुटबॉल संघ फ़ीफ़ा का गठन हुआ। इससे पहले तक फ़ुटबॉल मैंच विभिन्न देशों में राष्ट्रीय स्तर के होते थे और इन मैचों को औचारिकता भी नहीं प्राप्त थी। पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच सन 1901 में जर्मनी और ब्रिटेन के बीच खेल गया।

फीफा फुटबॉल की प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के संगठन और आयोजन का जिम्मा उठा रहा है  जिनमें सबसे उल्लेखनीय फीफा विश्व कप है जिसका आयोजन वह 1930 से कर रहा है।

फीफा के 208 सदस्य संघ हैं, जो संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों से 16 अधिक और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से तीन ज्यादा हैं , हालांकि यह संख्या इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन से पांच सदस्य कम है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news