सामान्य ज्ञान

टर्निंग प्वॉइंट्स
03-Apr-2022 11:49 AM
  टर्निंग प्वॉइंट्स

टर्निंग प्वॉइंट्स पूर्व राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की लिखी एक किताब है। जिसका प्रकाशन  राजपाल एंड सन्स ने जनवरी 2012 को किया है।

 ए. पी. जे. अब्दुल कलाम वर्ष 2002 से 2007 तक भारत के राष्ट्रपति रहे और इन पांच वर्षों के अनुभवों और चुनौतियों की कहानी है ‘टर्निंग प्वॉइंट्स’। राजनीतिक मुद्दों, संस्मरणों, रोचक प्रसंगों और भारत को 2020 तक समृद्ध और विकसित बनाने की कार्य-योजना का पूरा ब्योरा देती है यह पुस्तक।

‘टर्निंग प्वॉइंट्स’ पूर्व राष्ट्रपति कलाम की अतुल्य कहानी है जो वहां से शुरु होती है, जहां उनकी आत्मकथा का पहला भाग ‘विंग्स ऑफ फायर’ ठहर गया था। यह कहानी अनके जीवन और राष्ट्रपतित्व-काल के कुछ ऐसे पहलू उजागर करती है जो अब तक अनजाने रहे हैं। कई विवादास्पद मुद्दों पर भी पहली बार उन्होंने अपना बयान दिया है। यह केवल एक असाधारण व्यक्ति की जीवन-गाथा नहीं है, बल्कि एक संकल्पना का दर्शन भी है कि कैसे एक भव्य विरासत वाला देश, अपनी दक्षता, योग्यता, प्रयास और दृढ़ विश्वास के सहारे महान बन सकता है।

 देश-विदेश के लाखों युवाओं के आदर्श और प्रेरणास्रोत, भारत के ग्यारहवें राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम सर्वाधिक लोकप्रिय रहे हैं। उनकी लिखी पुस्तकें ‘विंग्स ऑफ फायर’, ‘इनडोमिचेबल स्पिरिट’, ‘स्पिरिट ऑफ इंडिया’, ‘इग्नाइटिड माइंड्स’ बैस्टसैलर रही हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news